झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए जल्द होगा वैकल्पिक स्थान का चयन, आलाधिकारियों ने किया शहर का भ्रमण - शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान

रांची राजधानी होने की वजह से कई धरना प्रदर्शन आए दिन होते रहते हैं, जिसकी वजह से शहर में जाम की सबसे ज्यादा समस्या होती है. बुधवार को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान के चयन को लेकर आलाधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया. जल्द ही शांतिपूर्ण धरना के लिए स्थान का चयन कर लिया जाएगा.

officials visited city to select place of protest in ranchi
अधिकारियों ने किया शहर का भ्रमण

By

Published : Feb 10, 2021, 9:01 PM IST

रांची: राजधानी रांची में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान के चयन को लेकर आलाधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया. इस भ्रमण के दौरान डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र झा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा और सिटी एसपी सौरभ शामिल थे.

रांची राजधानी होने की वजह से कई धरना प्रदर्शन आए दिन होते रहते हैं, जिसकी वजह से शहर में जाम की सबसे ज्यादा समस्या होती है, साथ ही यहां वहां धरना प्रदर्शन करने के वजह से विधि व्यवस्था प्रभावित होती है. ऐसे में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर जायजा लिया है. आलाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों के भ्रमण के दौरान सभी पहलुओं पर चर्चा की. जल्द ही शांतिपूर्ण धरना के लिए स्थान का चयन कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, 11 फरवरी को भी झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

पूर्व में जाकिर हुसैन पार्क को बनाया गया था धरनास्थल

राजभवन के पास जाकिर हुसैन पार्क को धरनास्थल बनाने की पहल पूर्व में की गई थी, लेकिन उसे धरनास्थल के रूप में डेवलप नहीं किया जा सका. ऐसे में एक बार फिर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने के लिए स्थल के चयन को लेकर कवायद शुरू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details