रांची: राजधानी रांची में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान के चयन को लेकर आलाधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया. इस भ्रमण के दौरान डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र झा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा और सिटी एसपी सौरभ शामिल थे.
रांची राजधानी होने की वजह से कई धरना प्रदर्शन आए दिन होते रहते हैं, जिसकी वजह से शहर में जाम की सबसे ज्यादा समस्या होती है, साथ ही यहां वहां धरना प्रदर्शन करने के वजह से विधि व्यवस्था प्रभावित होती है. ऐसे में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर जायजा लिया है. आलाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों के भ्रमण के दौरान सभी पहलुओं पर चर्चा की. जल्द ही शांतिपूर्ण धरना के लिए स्थान का चयन कर लिया जाएगा.