झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RMC: मेयर की बैठक से दूर रहे अधिकारी, नगर आयुक्त पर लगाया गंभीर आरोप - Ranchi Municipal Corporation Mayor Asha Lakra

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई थी. लेकिन मेयर की बैठक से नगर आयुक्त सहित सभी आलाधिकारी गायब रहे. इससे नाराज मेयर ने कहा कि अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने की नीयत से समीक्षा बैठक से दूर भाग रहे हैं.

officials-missing-from-rmc-mayors-meeting
मेयर की ओर से आयोजित बैठक से दूर रहे अधिकारी

By

Published : Sep 4, 2021, 11:00 PM IST

रांचीःरांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की मेयर आशा लकड़ा की ओर से शनिवार को समीक्षा बैठक की गई. लेकिन इस बैठक से नगर आयुक्त सहित सभी आलाधिकारी बैठक से गायब रहे. जिसकी वजह से बैठक स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ेंःRMC की मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद नहीं हो रहा खत्म, कई कार्य हो रहे प्रभावित

इस बैठक से अधिकारियों के गायब रहने से मेयर आग-बबूला हो गईं. मेयर ने नगर निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ कागजों पर सफाई कार्य हो रहा है. धरातल पर कुछ नहीं, निजी एजेंसियों के साथ मिलकर निगम अधिकारी पैसे लूटने में लगे हैं.

जानकारी देतीं मेयर आशा लकड़ा

गलतियों को छुपाने के लिए बैठक से भाग रहे अधिकारी

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने की नीयत से समीक्षा बैठक से दूर भाग रहे हैं. उन्हें इस बात का डर है कि समीक्षा बैठक में उनकी पोल खुल जाएगी. मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त की कार्यशैली शुरू से ही संदिग्ध रहा है. नगर आयुक्त ने कभी मेयर के निर्देशों का पालन नहीं किया है. नगर आयुक्त किसी विषय की नहीं जानकारी देना चाहते हैं और नहीं आम लोगों की समस्या का समाधान करना चाहते हैं.

बैठक की दी गई थी सूचना

शनिवार की दोपहर दो बजे से मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई थी. लेकिन नगर आयुक्त मुकेश कुमार के साथ फील्ड विजिट का बहाना बनाकर गायब रहे. मेयर ने कहा कि बैठक की सूचना पूर्व में नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों को दे दी गई थी. इसके बावजूद बैठक से गायब रहना समझा जा सकता है.

बैठक से लगातार गायब रहते हैं अधिकारी

मेयर ने कहा कि पिछले छह माह से जब-जब बैठक आयोजित की जा रही है, तब तब नगर आयुक्त बैठक से गायब हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों शहर के लोग गंदगी से परेशान हैं. वार्ड स्तर पर नियमित रूप से डोर टू डोर कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. शहर के कई इलाकों में कचरे का ढेर लगा है. अधिकतर वार्ड पार्षद भी शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

सफाई पर प्रत्येक माह करोड़ों रुपये खर्च
मेयर ने कहा कि शहर की सफाई पर प्रतिमाह करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. सफाई के लिए पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध हैं. इसके बावजूद शहर की सफाई क्यों नहीं हो नहीं हो रहा है. सफाई के नाम पर हर माह करोड़ों रुपये कहां फूंके जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details