रांची:मिड-डे मील योजना में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने 17 पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है. शिक्षा निदेशक ने यह कार्रवाई की है. ऑडिट के दौरान विभिन्न जिलों के स्कूलों में मिड डे मील योजना को बंद देखा गया, इसको लेकर कार्रवाई की गई है.
इस पर माध्यमिक शिक्षा परियोजना के निदेशक जटा शंकर चौधरी बताते हैं कि मध्यान भोजन को कड़ाई से लागू करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी को लेकर विभाग के प्रधान सचिव के आदेश से सामाजिक अंकेक्षण कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने जिला और राज्यस्तर पर समीक्षा की तो कुछ शिकायतें देखने को मिली जिसको लेकर विभाग ने 17 पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है, ताकि आने वाले समय में मध्यान भोजन योजना का लाभ बच्चों को समुचित और उचित तरीके से मिलता रहे.