रांची:राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस की वजह से सरकारी विभागों के कामकाज पर खासा असर पड़ा है. हालत यह है कि सरकारी दफ्तर से लेकर न्यायालय तक में कोरोना ने दस्तक दे दी है. सरकारी कर्मी में कोरोना का खौफ इस कदर है कि फाइल को छूने से भी डरते हैं. संक्रमण से बचने के लिए हर विभाग में फाइल को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है. जिस फाइल की जरूरत होती है उसे पहले 5 मिनट मशीन में रखा जाता है और फिर उसके बाद ही उसे टेबल पर भेजा जाता है.
जल संसाधन विभाग में 20 कर्मी कोरोना पॉजिटिव
जल संसाधन विभाग में अब तक 20 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जल संसाधन विभाग में सहायक कर्मी मनीष कुमार का कहना है कि सरकार की तरफ से जो व्यवस्था होनी चाहिए वह नहीं है. सचिवालय में काम करने वाले लोग डरे हुए हैं. लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं. वित्त विभाग के सहायक अभय कुमार का कहना है कि संक्रमण की वजह से हाथ को हमेशा सैनिटाइज करते हैं और मास्क भी लगाते हैं. फाइल को सैनिटाइज करने के बाद हाथों को भी सैनिटाइज करते हैं.