झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अधिकारी परिवार ने मिलन समारोह का किया आयोजन, बढ़ती दूरियों को कम करना था उद्देश्य - गोवर्धन अधिकारी का बयान

रांची के जरिया में झारखंड अधिकारी परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्राचार्य गोवर्धन अधिकारी ने कहा कि आज के समय में रोजी-रोटी के लिए लोग अपनी पुश्तैनी मकान, जमीन-जायदाद छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं, जिससे पारिवारिक दूरी भी बढ़ती जा रही है.

Officer family meeting ceremony organized in ranchi
अधिकारी परिवार मिलन समारोह का आयोजन

By

Published : Feb 22, 2021, 1:14 PM IST

रांचीःबेड़ो प्रखंड के जरिया में झारखंड अधिकारी परिवार मिलन समारोह किया गया. जिसमें एक दूसरे से परिचय के साथ-साथ बढ़ती दूरी को कम करने, आपस में पारिवारिक प्रेम सौहार्द बनाए रखने, शिक्षा, चिकित्सा से संबंधित मामले में विचार विमर्श किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम, राज्य का विकास सरकार का लक्ष्य

राज्य का सबसे पहला राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्राचार्य गोवर्धन अधिकारी ने कहा कि 500 वर्ष पूर्व से बसे अधिकारी परिवार आज के इस दौर में टूट रहा है. रोजी-रोटी के लिए लोग अपने पुश्तैनी मकान जमीन जायदाद छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं. जिससे पारिवारिक दूरी भी बढ़ती जा रही है. इसे पटरी पर लाने के उद्देश्य से वर्ष में एक दिन यह पारिवारिक मिलन का कार्यक्रम किया गया.

समाजसेवा से जुड़े हैं लोग

वहीं डॉ बकिंमचंद्र अधिकारी ने कहा कि अधिकारी परिवार ने हरेक क्षेत्र में अपना परचम लहराया है और आज भी देश सेवा के साथ-साथ समाजसेवा तक लोग जुड़े हैं. देश सेवा में विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त सेवानिवृत्त एयर कोमोडोर अजीत अधिकारी, राजनीति के क्षेत्र में अनूपचंद्र अधिकारी, राजीव रंजन अधिकारी ने समारोह को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details