रांचीः नगर निगम के नए भवन में पूजा पाठ के बाद निगम के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों ने सोमवार को प्रवेश किया. इसके साथ ही नए रांची नगर निगम के नए भवन से काम शुरू हो गया. इसको लेकर रांची विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि भाजपा के पिछले 5 साल के शासन काल में नगर विकास विभाग के क्षेत्र में कई काम किये गये, उसी में से एक है नगर निगम का नया भवन. इससे लोगों को फायदा मिलेगा.
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि उनके हाथों ही नगर निगम के नए भवन का शिलान्यास किया गया था. लेकिन उद्घाटन नहीं किया जा सका. फिर भी खुशी है कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों के लिए नया भव्य ऑफिस हैंडओवर हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कल्पना थी, जो बनकर तैयार हो गई है. रांची नगर निगम भवन ही नहीं देवघर नगर निगम भवन भी बना है. वहीं पिछले 5 सालों के भाजपा के शासन काल में नगर विकास विभाग के क्षेत्र में जो-जो काम किए गए थे. उनका अब उद्घाटन हो रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस बात की खुशी है कि उनकी ओर से झारखंड के लिए कुछ काम किए गए हैं.
ये भी पढ़िए:चतरा जिला का टंडवा अंचल दो भाग में बंटा, प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
ऑफिस शिफ्टिंग की प्रक्रिया हुई पूरी नगर निगम के नए भवन में प्रवेश को लेकर नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने रांची नगर निगम को एक अच्छा भवन हैंडओवर किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से 29 दिसंबर को ही इसका उद्घाटन कर लिया गया था. ऑफिस शिफ्टिंग की प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है और नए भवन में ऑफिस शुरू हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए भवन से पदाधिकारियों कर्मियों को जनहित के कार्यों को पूरा करने में एक नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही कहा कि नगर निगम की जिम्मेवारी बनती है कि आने वाले समय में जनता के हित में कार्यों को पारदर्शिता और ईमानदारी पूर्वक निष्पादित किया जा सके. उन्होंने कहा कि पुराने ऑफिस में जगह की कमी थी. इस वजह से काम के निष्पादन में भी असर पड़ता था. लेकिन अब बड़े ऑफिस होने का फायदा कार्यों के निष्पादन में भी मिलेगा.
नए भवन के साथ ली सेल्फी
नए भवन के प्रवेश के दौरान रांची सांसद संजय सेठ और पद्मश्री अशोक भगत भी मौजूद रहे. उन्होंने भी नए भवन की सराहना की. वहीं लोगों में नए भवन के साथ सेल्फी लेने की उत्सुकता भी दिखी.
ये भी पढ़ें-सुमंत मोहंती बने खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कमेटी के सदस्य, खिलाड़ियों को तराशेगी यह कमेटी
जानकारी के अनुसार, रांची नगर निगम का नया भवन 0.83 एकड़ में बनाया गया है. यह नया भवन अंडर ग्राउंड प्लस 8 फ्लोर का है. जिसमें बेसमेंट अलग से है. जहां कुल 64 कार पार्किंग और 100 मोटरसाइकिल पार्किंग की व्यवस्था है. साथ ही 4 लिफ्ट की सुविधा है. वहीं 200 लोगों के बैठने के लिए मल्टीपरपस हॉल भी बनाया गया है. साथ ही कैफेटेरिया, रिकॉर्ड रुम और लाउंज की भी सुविधा है. इस भवन के निर्माण में 32 करोड़ रुपए की लागत लगी है. भवन के पहले फ्लोर पर नगर आयुक्त, मेयर रूम और रिसेप्शन, बोर्ड मीटिंग रूम और दो लॉबी है. वह दूसरे फ्लोर पर डिप्टी मेयर, अपर नगर आयुक्त के केबिन और सिटीमैनेजर, इंजीनियर विभाग और विभागीय कर्मचारियों के बैठने का प्रावधान किया गया है.