झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू में जल्द खुलेगी ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स की शाखा, छात्रों को मिलेगा लाभ - रांची समाचार

राज्य के सबसे पुराने विश्वविद्यालय रांची विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के पठन-पाठन के अलावा सर्वांगीण विकास को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कैंपस में ही ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स की शाखा खोलने का निर्णय लिया है. इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा.

preparation to open a branch of Office of International Affairs at RU Campus
आरयू परिसर में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय की एक शाखा खोलने की तैयारी

By

Published : Mar 15, 2021, 4:59 PM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने भी विश्वविद्यालय प्रबंधन के इस फैसले पर मुहर लगा दी है. ऑफिस आफ इंटरनेशनल अफेयर्स की शाखा के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कई काम करने की योजना है. डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस में ही यह कार्यालय संचालित होगा. यूजीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स की शाखा खोलना अनिवार्य किया गया है

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-बिरसा मुंडा बस स्टैंड में टॉल के नाम पर अवैध वसूली का खेल, ठेका रद्द करने की अनुशंसा

इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द इस शाखा को खोले जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इसका मुख्य उद्देश्य विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को और विदेशों से आने वाले विद्यार्थियों को पासपोर्ट वीजा के साथ-साथ विश्वविद्यालयों में सीटों की जानकारी, एडमिशन की तिथि आरक्षण और स्कॉलरशिप को लेकर विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराना है. साथ ही विश्वविद्यालय में सेशन की क्या स्थिति है. उच्च शिक्षा को लेकर किस कोर्स में सीट वेकेंट है, नामांकन की क्या प्रक्रिया है, ऐसी और भी कई जानकारियां इस कार्यालय के जरिए विद्यार्थियों को मिलेगी. यह ऑफिस उनके लिए काफी मददगार साबित होगा.

डीएसडब्ल्यू ने दी जानकारी

आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए एक अधिकारी की भी नियुक्ति की जा रही है. जल्द ही ऑफिस खुलेगा. ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल की शाखा खुलने से रांची विश्वविद्यालय ग्लोबल भी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details