झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanteras 2023: दीपावली को लेकर बाजारों में ऑफर की बौछार, बाजार में उमड़ी भीड़, 5000 करोड़ का कारोबार होने की संभावना - रांची न्यूज

धनतेरस को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बर्तन दुकानों से लेकर गाड़ियों और ज्वेलरी दुकानों पर लोगों की भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि इस बार धनतेरस के मौके पर खरीदारी के प्रति कितनी उत्साह है. Offers on Dhanteras in Ranchi.

Offers on Dhanteras in Jharkhand
Offers on Dhanteras in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 7:40 PM IST

दीपावली को लेकर बाजारों में ऑफर की बौछार

रांची: धनतेरस के साथ-साथ दीपावली और छठ को लेकर इन दिनों बाजार में ऑफर की बरसात है. छूट के इस लूट में व्यवसायी कस्टमर को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं, जिससे ग्राहक हमारे प्रतिष्ठान में आकर सामान खरीदें. कस्टमर भी त्योहार के मौके पर आने वाले ऑफर को ध्यान में रखते हुए इसका इंतजार करता रहता है. इस बार भी धनतेरस के मौके पर ऑफर की बरसात है जिसमें एक से बढ़कर एक डिस्काउंट की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-Dhanteras 2023: जमशेदपुर में धनतेरस को लेकर सजा बाजार, लुभावने ऑफर दे रही कंपनियां

बड़े-बड़े होर्डिंग के साथ विज्ञापन देकर ग्राहक को लुभाने में लगे व्यवसायी का मानना है कि अन्य दिनों की तुलना में बचत थोड़ा कम भी हो मगर बिक्री जरूर जमकर होनी चाहिए. इसके पीछे कई वजह हैं. कंपनियों के द्वारा फिक्स टारगेट को भी इसी मौके पर बड़े-बड़े प्रतिष्ठान पूरा करते हैं जिसका लाभ उन्हें कारोबार में होता है.

धनतेरस के मौके पर चल रही छूट पर राजधानी के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान के मैनेजर कहते हैं कि उनके यहां एक लाख की खरीद पर सोने के सिक्के दिये जा रहे हैं, इसके अलावे 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी की प्रति 10 ग्राम खरीद पर 2000 की छूट दी जा रही है, जिसका उद्देश्य यह है कि मार्जिन भले ही हमें कम मिले मगर कस्टमर को हम जोड़कर रखें.

ऑफर की भरमार ग्राहकों के हित में:राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में दीपावली को लेकर बाजारों में ऑफर की भरमार है. गाड़ियों से लेकर ज्वेलरी दुकान यहां तक की कई मिठाई की दुकानों पर भी ऑफर के लंबे चौड़े बैनर लगे हुए हैं. मगर ग्राहक तो ग्राहक होता है वह जानता है कि किस दुकान पर कौन सी सामान खरीदनी है. कस्टमर दीप कुमार कहते हैं कि वह कभी भी क्वालिटी से समझौता नहीं करते ऐसे में वह हर वक्त प्रतिष्ठित दुकानों से ही सामान को खरीदते हैं.

एक अन्य कस्टमर पुष्पराज सिंह कहते हैं कि कोई भी ऑफर व्यवसायी अपने घर से नहीं देते हैं बल्कि उनको मिलने वाला प्रॉफिट में वह कमी करके ही बाजार में सामान को बेचते हैं. ऐसे में कस्टमर को देखना चाहिए कि सामान की प्यूरिटी क्या है.

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री कहते हैं कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा दिए जाने वाले ऑफर से कहीं ना कहीं कस्टमर को ही फायदा होता है. तीन महीने पहले से कस्टमर इस इंतजार में रहते हैं कि धनतेरस और दीपावली के मौके पर आने वाले छूट का लाभ उठाएंगे. झारखंड में दीपावली जैसे त्योहार के मौके पर हजारों करोड़ का व्यवसाय होता है. लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ धनतेरस के अवसर पर रांची सहित पूरे झारखंड में 5000 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. ऐसे में कस्टमर को आकर्षित करने के लिए बैंक से लेकर कई बड़ी-बड़ी कंपनियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बाजार में ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है.

धनतेरस के मौके पर देर रात तक खरीदारी होगी. जिस दौरान बाजार में झाड़ू से लेकर जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री और गाड़ियों की डिमांड इस बार ज्यादा देखी जा रही है. अकेले रांची में ही करीब 750 गाड़ियों के बिकने की संभावना है जो पहले से विभिन्न एजेंसियों में बुक हैं. इसी तरह कपड़ा व्यवसायी भी बाजार की रौनक से उत्साहित दिख रहे हैं.

ज्वेलरी दुकानों में दोपहर से ही भीड़ लगी है. इस दौरान हल्के वजन के आभूषण की डिमांड ज्यादा देखी जा रही है. इन सबके बीच धनतेरस के मौके पर नारियल झाड़ू खरीदने की परंपरा रही है. यह परंपरा आज भी जीवित है. धनतेरस के मौके पर राजधानी रांची में नारियल झाड़ू 55 रुपये से लेकर 75 रुपये मूल्य के हैं जिन्हें लोग खरीद रहे हैं. कांसा या पीतल का बरतन भी लोग आज के दिन बड़े पैमाने पर खरीदते नजर आए. बहरहाल धनतेरस के मौके पर देर रात तक खरीदारी के बाद शनिवार को छोटी दीवाली होगी और रविवार को दीपोत्सव मनाया जायेगा.

Last Updated : Nov 10, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details