रांची:सरना धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable remarks about Sarna religion) करने के आरोप में सुभाष चंद्र महतो नाम के एक युवक पर सरना समिति ने रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के द्वारा कोतवाली थाने में दिए गए आवेदन में यह बताया गया है कि, झारखंड के सरायकेला खरसावां के रहने वाले सुभाष चंद्र महतो नाम का युवक ने सरना धर्म के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है, साथ ही सरना धर्म का मजाक उड़ाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में जारी किया है.
सरना धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - Jharkhand news
सरना धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable remarks about Sarna religion) करने के मामले में रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की का कहना है कि अगर पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती तो आदिवासी सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें:जनगणना में सरना धर्म कोड की मांग हुई तेज, पीएमओ ने लिया संज्ञान
सरना धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और उसका वीडियो वायरल हो चुका है. केंद्रीय सरना समिति के अनुसार उस वीडियो में सरना धर्म को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, आदिवासियों के सरना धर्म के प्रति धार्मिक आस्था और विश्वास पर हमला है. इसे लेकर आदिवासी समाज में काफी नाराजगी है. केंद्रीय सरना समिति ने पुलिस को यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इसके खिलाफ आदिवासी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. सरना समिति के द्वारा कोतवाली थाने में दिए गए आवेदन में वे तमाम साक्ष्य भी उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे यह पता चलता है कि कैसे सुभाष चंद्र महतो के द्वारा सरना धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है.
जांच में जुटी पुलिस:वहीं, आवेदन मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि सरना समिति के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है, जिस पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.