रांची: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर कांग्रेस पार्टी भाजपा और पीएम मोदी से नौ सवाल पूछ रही है. 27 मई को कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने मीडिया के माध्यम से नौ सवाल पूछे. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के उठाये सवाल का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी पुलवामा का सच जनता के सामने सार्वजनिक करें. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह खुद सेना में कैप्टन रह चुके हैं, वो जानते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार की बड़ी चूक का खामियाजा कैसे सीआरपीएफ के जवानों को उठाना पड़ा और कैसे पीएम मोदी ने उसका राजनीतिक लाभ उठाया.
इसे भी पढ़ें- पूरे देश में एक साथ कांग्रेस के नेता मोदी सरकार से पूछेंगे नौ सवाल, रांची में भी होगा कार्यक्रम
कैप्टन अजय यादव ने पूछा कि भाजपा के नौ साल की सरकार में खाने-पीने की वस्तुओं का भाव क्यों बढ़ गए. आज 64 फीसदी जीएसटी गरीबों से क्यों ली जा रही है जबकि बड़े लोगों से केवल 04 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है. अडाणी को 2014 से 22 तक 14 गुना लाभ कैसे हुआ, यह कैसा जादू है? कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी में आम लोगों को लाठियां मिलीं, भ्रष्टाचार नहीं रुका, नोटबंदी की वजह से कैश फ्लो 71 प्रतिशत बढ़ी है.
वर्तमान में काला धन को सफेद करने के लिए 2000 के नोट पर बैन लगाया गया है. बिना आईडी के बैंकों में 2000 के नोट लिया जा रहा है यह तो खुलेआम काला धन को सफेद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा में सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. ट्रैक्टर के पार्ट्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी क्यों लगायी गई. किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी कम कर दी गयी. पीएम मोदी ने सबकुछ अडाणी के हवाले क्यों कर दिया.
प्रधानमंत्री चीन से घबराते क्यों है, वह हमारे क्षेत्र में घुसे हैंः कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि चीन से आंख में आंख मिलाकर बात करने की बात करने वाले पीएम चीन से घबराते क्यों हैं, वह हमारे देश में घुसकर गलवान पोस्ट के पास 15-20 किलोमीटर को बफर जोन बना दिया है. हम उसे क्लीन चिट दे दिए, क्यों? कांग्रेस ने पूछा कि अग्नि पथ योजना लाने की जरूरत क्या थी? वन रैंक वन पेंशन की बात करने वाली सरकार का लक्ष्य अग्निवीर के माध्यम से नो रैंक-नो पेंशन को लागू करना कैसे हो गया?