रांची: झारखंड हाई कोर्ट के नए जज के रूप में न्यायाधीश सुभाष चंद कल शपथ लेंगे. हाई कोर्ट परिसर में सुबह 10:00 बजे शपथ दिलाई जाएगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन शपथ दिलाएंगे. इलाहाबाद हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर आए नए जज सुभाष चंद के शपथ लेने के बाद झारखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर अब 20 हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में नए जज, जस्टिस सुभाष चंद का इलाहाबाद से झारखंड तबादला
हाई कोर्ट के रजिस्टार जनरल ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड हाई कोर्ट के जज को शपथ दिलाने के लिए 26 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायाधीश सुभाष चंद को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से स्थानांतरित करके झारखंड हाई कोर्ट भेजे हैं. महामहिम के आदेश हाई कोर्ट को प्राप्त होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें उन्हें शपथ दिलाया जाएगा. झारखंड हाईकोर्ट में जजों की 25 पद हैं. जिसमें से वर्तमान में 19 न्यायाधीश कार्यरत हैं. नए जज के शपथ लेने के उपरांत जजों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी.