रांची: रिम्स में नर्सिंग छात्राओं के लिए बने हॉस्टल की स्थिति खराब होती जा रही है. छात्रावास के छत और दीवार भी कमजोर हो गई है. यहां तक कि सीलिंग टूटकर गिरने लगे हैं. आस-पास जंगल होने की वजह से पिछले दिनों छात्रावास में सांपों को भी देखा गया है.
रिम्स छात्रावास में छात्राओं को लगता है डर
छात्राओं ने बताया कि इसकी शिकायत हम लोग ने अपने वरिष्ठ डाक्टरों से की है, लेकिन उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई. इसीलिए हम लोगों ने आज सीधे रिम्स के निदेशक को शिकायत की, ताकि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
वहीं, इस पूरे मामले पर रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने कहा कि नर्सिंग की छात्राओं की शिकायत हमें मिली है. इस पर कार्रवाई करते हुए हमने डीएसपी वचनदेव कुजुर को आदेश देते हुए छात्राओं को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है.
गौरतलब है कि रिम्स में नर्सिंग छात्राओं के लिए बना हॉस्टल की स्थिति बद से बदतर हो गई है. जिसको लेकर नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल ने भी कई बार नए हॉस्टल में शिफ्ट कराने और हॉस्टल की मरम्मती की बात उच्च अधिकारियों से कही है, लेकिन उसके बावजूद नर्सिंग छात्रों को पुराने हॉस्टल में ही रहना पड़ रहा है.
वहीं, इंडियन नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा भी नर्सिंग हॉस्टल को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं. उसके बावजूद नर्सिंग हॉस्टल की स्थिति लगातार दयनीय बनी हुई है.