रांची: डीसी छवि रंजन ने बुधवार को ट्वीट कर निजी लैब के नंबर जारी किये हैं, साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरतमंद लोगों तक इस नंबर को पहुंचाए, ताकि जिन्हें कोविड टेस्ट कराने में परेशानी हो रही हो, वो इन निजी लैब के फोन नंबर पर संपर्क कर घर पर सैंपल कलेक्ट करने के लिए बुला सकें, लेकिन इन नंबरों में से ज्यादातर नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-निजी लैब संचालकों के साथ डीसी ने की बैठक, जांच रिपोर्ट की जानकारी पहले जिला प्रशासन को देने का दिया निर्देश
लोग हो रहे हैं परेशान
कोरोना ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है, जिससे मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में जो लोग संक्रमण के लक्षण आने पर कोविड-19 जांच कराना चाह रहे हैं, वे भी जांच नहीं करा पा रहे हैं, क्योंकि जांच केंद्रों में लंबी कतारें हैं. लोगों को निजी लैब में 3 से 4 घंटे तक कतार में खड़े होकर सैंपल देने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
कोविड-19 रिजल्ट भी 2 से 3 दिन बाद दिए जा रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 जांच कराने वाले लोग रिजल्ट को लेकर भी असमंजस में हैं. इसे लेकर बुधवार को डीसी ने ट्वीट कर निजी लैब के नंबर जारी किये हैं, लेकिन इन नंबरों पर फोन करने पर ज्यादातर नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं और जिन नंबर पर बात हो पा रही है, उस पर घर आकर सैंपल कलेक्ट करने में बहानेबाजी की जा रही है.
निजी लैब्स के इन नंबरों को किया गया है जारी
लैब | फोन नंबर |
पाथकाइंड लैब | 7827949732 |
एस शरण लैब |