रांची:बिना मास्क पहने ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में टेक्निकल यूनिवर्सिटी का घेराव किया गया. इस दौरान कोरोना के खौफ के कारण ऑफलाइन एग्जाम का विरोध किया गया और ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. गुरुवार से राज्यभर में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से ड्राइव चलाई जा रही है. इसके बावजूद इन छात्रों को ना तो कानून का भय है और ना ही कोरोना महामारी को लेकर कहीं डर ही दिख रहा है.
इसे भी पढे़ं: एलआईसी कर्मचारियों की आज हड़ताल, धनबाद समेत पूरे देश में ठप रहेगा कामकाज
ऑनलाइन एग्जाम लेने की मांग के साथ ही झारखंड के बीटेक और डिप्लोमा कॉलेज के विभिन्न परेशानियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी का घेराव किया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. प्रदर्शन के दौरान नेतृत्व करने वाले एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मास्क पहनना अनिवार्य नहीं समझा, जबकि राज्य सरकार के निर्देश के बाद गुरुवार से जिला प्रशासन की ओर से मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ ड्राइव चलाया जा रहा है, लेकिन छात्रों के बीच जिला प्रशासन के इस कार्रवाई का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. प्रधानमंत्री के साथ-साथ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों से कोरोना के दूसरे दौर से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील की है, लेकिन एनएसयूआई के इस घेराव प्रदर्शन के दौरान खुद छात्र नेता ही इसका उल्लंघन करते नजर आए. बिना मास्क के एनएसयूआई के छात्र नेता कुलपति से भी मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि यूनिवर्सिटी मनमाने तरीके से विद्यार्थियों को परेशान कर रही है और महामारी के बावजूद ऑफलाइन एग्जाम लिए जाने का निर्णय लिया गया है जिसका विरोध किया जा रहा है.