रांचीः कोरोना संक्रमण काल में गरीब और जरूरतमंद लोगों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सामाजिक संगठनों के साथ-साथ छात्र संगठन भी मदद में जुटे हैं. झारखंड एनएसयूआई की टीम पिछले 26 दिनों से लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं.
रांचीः किन्नर समाज तक मदद पहुंचा रहे हैं एनएसयूआई के कार्यकर्ता
राजधानी रांची में एनएसयूआई की टीम जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटी है. एनएसयूआई के प्रदेश उपाअध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में छात्र किन्नर समाज के मुहल्ले में जाकर राशन और भोजन मुहैया करा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची: बीएयू में कामकाज को गति देने बनी योजना, कुलपति ने दिए निर्देश
कोरोना महामारी के दूसरी लहर में लोगों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति हो रही है. इससे लोगों की स्थिति चरमरा गई है. ऐसे कई लोग हैं जो तंगी की हालात में है. ऐसे लोगों को एनएसयूआई मदद पहुंचा रहा है. इस संगठन ने किन्नर समाज को भी मदद पहुंचाया है. एनएसयूआई की टीम लड़ेंगे...जीतेंगे अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों तक भोजन, राशन, जरूरी दवाइयां, मास्क, सेनेटाइजर आदि सामान उपलब्ध करवा रहे हैं.
लगातार चलता रहेगा अभियान
एनएसयूआई ने राजधानी रांची के किन्नर मोहल्लों में जाकर भोजन और राशन उपलब्ध कराया है. एनएसयूआई के प्रदेश उपाअध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब तक लॉकडाउन लगा है, यह अभियान चलता रहेगा. इस टीम में आरुषि बंदना, आकाश कुमार, अमन यादव, प्रणव सिंह, नंदिनी गुप्ता, युवराज सिंह, विजय आनंद, राहुल महतो, संतानु यादव, अभिजीत बावरी समेत कई छात्र शामिल हैं.