झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने आरयू प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर जड़ा ताला, फीस माफी की मांग को लेकर हंगामा - एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का हंगामा

डोरंडा कॉलेज में वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भराने के खिलाफ और फीस माफी की मांग को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा किया.

nsui-put-lock-on-main-gate-of-ru-administrative-building-in-ranchi
मुख्य गेट पर ताला

By

Published : Jun 2, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 4:19 PM IST

रांची:छात्र संगठन एनएसयूआई ने डोरंडा कॉलेज में वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भराने के खिलाफ और फीस माफी की मांग को लेकर रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. प्रशासनिक भवन के सामने छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया.

देखें वीडियो
इसे भी पढे़ं: Jharkhand Politics: सरयू राय ने ट्विटर पर किया भीष्म और शिखंडी का जिक्र, जानिए किसकी तरफ है इशारा


एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डोरंडा कॉलेज का घेराव किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए कॉलेज बुलाया जा रहा है, कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां परीक्षाएं रद्द कर दी जा रही है, वहीं कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज परिसर बुलाकर ऑफलाइन फॉर्म भरवाना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से मनमानी किया जा रहा है, विद्यार्थियों से लेट फाइन भी लिया जा रहा है.

फीस माफी की मांग
फीस माफी की मांग को लेकर लगातार एनएसयूआई आंदोलनरत है. इसी कड़ी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट को बंद कर दिया और उसमें ताला जड़ दिया गया. कार्यकर्ताओं ने गेट पर प्रदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक विश्वविद्यालय के अंदर किसी भी पदाधिकारी को घुसने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 2, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details