रांची: इंजीनियरिंग बीटेक बैकलॉग विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से रांची विश्वविद्यालय का घेराव किया गया. साथ ही रांची यूनिवर्सिटी की कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा और इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदीः रिजल्ट जारी ना करने को लेकर NSUI का विरोध प्रदर्शन
झारखंड में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय भी कोविड-19 के संदर्भ में बैठक कर अगले आदेश तक के लिए तमाम कक्षाओं और गतिविधियों को कॉलेज और विश्वविद्यालय में बंद रखने का निर्णय लिया है. इधर छात्र संगठन एनएसयूआई के नेतृत्व में इंजीनियरिंग बीटेक बैकलॉग सेमेस्टर 1, 3, 5, 7 के इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने मांग को लेकर छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन भी किया.
कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन