झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सामने NSUI का प्रदर्शन, की बैकलॉक विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग - NSUI protested in Ranchi

झारखंड एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी की गेट के पास प्रदर्शन करते हुए मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. कार्यकर्ताओं की मांग है की राज्य के डिप्लोमा के दर्जनों बैकलॉक छात्रों को अन्य छात्रों की तरह ही प्रमोट किया जाए. यूजीसी के निर्देश पर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने भी विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है.

NSUI protest in front of Jharkhand Technical University in ranchi
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 7:42 PM IST

रांची: झारखंड एनएसयूआई की ओर से राज्य के डिप्लोमा के दर्जनों बैकलॉक छात्रों को अन्य छात्रों की तरह ही प्रमोट करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के गेट के पास प्रदर्शन करते हुए मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया. एनएसयूआई का कहना है की यूनिवर्सिटी से जुड़े बैकलॉग के भी लगभग 10 हजार छात्र हैं, जिन्हें प्रमोट नहीं करने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रबंधन ने लिया है.

देखें पूरी खबर

यूजीसी के निर्देश पर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने भी विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. इधर, छात्र संगठन एनएसयूआई का कहना है की इस यूनिवर्सिटी से जुड़े बैकलॉग के भी लगभग 10 हजार छात्र है. जिन्हें प्रमोट नहीं करने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रबंधन ने लिया है. छात्र संगठन ने कहा की उन विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया जाए, जो एक सब्जेक्ट के चलते इयर बैक की स्थिति में आ जाएंगे, उनका डिग्री भी फंसा हुआ है और इस संबंध में टेक्निकल बोर्ड के सदस्य भी अवगत हैं, लेकिन मामले को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है, ऐसे छात्र अधर में लटका हुआ है और लगातार चिंतित हैं, कुछ छात्र तो डिप्रेशन में भी चले गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-रांची: RJD के खिलाफ थाने में मामला दर्ज, प्रदर्शन के दौरान राह चलते युवक की जमकर की थी पिटाई

छात्रों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. नाराज विद्यार्थियों ने मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details