झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने किया डोरंडा कॉलेज का घेराव, वोकेशनल कोर्स का लेट फाइन फीस माफ करने की मांग - ऑफ लाइन फॉर्म

एनएसयूआई ने छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर डोरंडा कॉलेज का घेराव किया. वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को ऑफ लाइन फॉर्म भरने के लिए कॉलेज बुलाया गया और सबको लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने कहा गया, जिसका विद्यार्थियों ने विरोध किया.

nsui-laid-siege-to-doranda-college-in-ranchi
छात्रों का हंगामा

By

Published : Jun 1, 2021, 4:13 PM IST

रांची:कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर डोरंडा कॉलेज का घेराव किया. वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को ऑफ लाइन फॉर्म भरने के लिए मंगलवार को कॉलेज बुलाया गया और सबको लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने कहा जा रहा था, जिसका विद्यार्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

प्राचार्य से मिलते एनएसयूआई ने प्रदेश उपाध्यक्ष

इसे भी पढे़ं: झारखंड में चिकित्सकों को मिलेगा सेवा विस्तार, शीघ्र कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना


एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ जेबा से मुलाकात की और अपनी बातों को रखा. मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी की गलती का खामियाजा छात्र क्यों भुगत रहे हैं, कॉलेज में झारखंड के विभिन्न जिलों में विद्यार्थी पढ़ते हैं, इस कोरोना काल में दूसरे जिले से आकर फॉर्म भरना कहां तक उचित है, जहां एक और फीस माफी के लिए बोल रहे और दूसरी और यूनिवर्सिटी इस लॉकडाउन में छात्रों से फाइन मांग रही, विद्यार्थियों ने तत्काल फॉर्म भरने से मना कर दिया.

24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले में छात्र हित में फैसला नहीं लिया गया, तो 2 जून को यूनिवर्सिटी में ताला बंदी करंगे. इस मौके पर इंदरजीत सिंह, आकाश, अब्दुल राबनवाज, अभिषेक, अकेश, अमरजीत, चंदन और सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details