रांची:एनएसयूआई झारखंड के प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने सरकार से सभी बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. बता दें कि शनिवार को ही एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में #CancelExamsSaveLives ट्विटर पर एक मुहिम छेड़ी गई है.
ये भी पढ़े-शिक्षकों के वेतन निकासी से हटी रोक, विभागीय गलती के कारण शिक्षकों को माना जा रहा था अनुपस्थित
टॉप ट्रेंड में आया छात्रों का मुद्दा
इस मुहिम के बाद मात्र 2 घंटे में ही इतने अधिक ट्वीट हुए कि वह सम्पूर्ण भारत में टॉप ट्रेंड के टॉप पर आ गया. जिसका व्यापक असर झारखंड में भी देखने को मिला और हजार ट्वीट्स करके एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और बोर्ड के विद्यार्थियों ने इसपर बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. इसके साथ ही एनएसयूआई झारखंड प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने भी जोर शोर से इस मुहिम में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार से सभी बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की.
छात्रों के साथ NSUI
इसी विषय को लेकर अभिजीत सिंह ने खुद झारखंड के कई अलग-अलग जिलों के छात्र-छात्राओं से बात की और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इस बार छात्र और युवा मिलकर केंद्र सरकार को वोट की चोट देंगे. अभिजीत सिंह ने कहा कि छात्र परीक्षा से नहीं कोरोना संक्रमण से डरे हुए हैं. वहीं, अभिजीत ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि एनएसयूआई सदैव आपलोगों के साथ हर समय खड़ी है. आपलोगों को जब भी हमारी जरूरत होगी आपके साथ खड़े रहेंगे. कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के रहते आप छात्रों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.