झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू NSS विंग ने मनाया मतदाता दिवस, वीसी ने दिलवाई मतदान की शपथ - एनएसएस ने मनाया मतदाता दिवस

भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी मतदाता दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय परिसर में युवाओं ने मतदान को लेकर संकल्प लिया. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलवाई.

nss-wing-of-ru-celebrated-voters-day-in-ranchi
मतदाता दिवस

By

Published : Jan 25, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 8:49 PM IST

रांचीः भारतीय निर्वाचन आयोग के तत्वावधान पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी मतदाता दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रांची विश्वविद्यालय परिसर में युवाओं ने मतदान को लेकर संकल्प लिया. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को मतदान करने का संकल्प दिलवाया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 42 वर्षों से तिरंगे बना रहे हैं अब्दुल सत्तार, सिखाते हैं देशभक्ति के गुर


आज पूरा देश मतदाता दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना यानी कि एनएसएस की ओर से भी देश भर में वृहद रूप से मतदाता दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय परिसर में युवाओं ने मतदान को लेकर संकल्प लिया. इस कार्यक्रम के दौरान रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को बिना डरे मतदान करने का संकल्प दिलाया. मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को सशक्त बनाने को लेकर सभी युवाओं को आगे बढ़कर अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए और मतदान करना चाहिए. इसी संकल्प के साथ सभी को मतदान का संकल्प लेना जरूरी है. बिना भय के और व्यक्ति विशेष को देखकर जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की जरूरत है तभी सशक्त भारत की परिकल्पना की जा सकती है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details