रांची: विधानसभा में नई सरकार गठन होने के बाद तीन दिवस विशेष सत्र चल रहा है. इस विशेष सत्र के पहले दिन के समाप्ति के बाद देर शाम गठबंधन और सत्तापक्ष के सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बैठक की. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के चयन को लेकर चर्चा की गई तो वहीं इस विशेष सत्र के बाकी बचे 2 दिनों में होने वाले मुद्दों को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों के साथ विचार-विमर्श किया.
इस बैठक में कांग्रेस, जेएमएम, राजद, जेवीएम और निर्दलीय विधायक मौजूद रहे, जिनसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई मुद्दों पर बातचीत भी की. बैठक में शामिल होने गए विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास पर भोजन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बैठक की जानकारी दी. ये भी देखें-पलामू: नक्सलियों के गढ़ में पुलिस की पहल, ग्रामीणों के बीच बैठकर सुन रही समस्या
एनआरसी और सीएए के खिलाफ स्ताव पारित करेंगे!
बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि एनआरसी और सीएए झारखंड में हम किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे. इसको लेकर विधानसभा में चर्चा भी करेंगे हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ इस पर किसी भी तरह की बातचीत होने को लेकर इनकार किया लेकिन उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय विशेष सत्र के बाकि बचे 2 दिनों में झारखंड में एनआरसी और सीएए को लागू नहीं करने के लिए प्रस्ताव पारित करने को लेकर भी चर्चा होगी.
मंत्री पद को लेकर आस्वस्थ
वहीं, बैठक में मौजूद जेएमएम विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने बताया कि प्रथम दिन प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई. जिसमें हमने उर्दू भाषा में शपथ लिया क्योंकि सभी क्षेत्र के विधायक अपने-अपने भाषा में शपथ ले रहे थे इसलिए हमने उर्दू में शपथ लेकर अपने भाषा को सम्मान देने का प्रयास किया. साथ ही उन्होंने बताया कि मंत्री पद को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन हम आस्वस्थ हैं क्योंकि हमारे पैरवीकार खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है. हम मंत्री पद को लेकर निश्चिंत है.