रांची:झारखंड में अब लड़कियों की तरह लड़के भी नर्सिंग की ट्रेनिंग ले सकेते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित आईटीआई कौशल कॉलेज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में निर्णय लेगी. इस मौके पर सीएम ने आईटीआई कौशल कॉलेज, नर्सिंग और कल्याण गुरुकुल के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न संस्थानों में कार्य करने के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें:प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ
प्रेझा फाउंडेशन के कार्यों की सराहना:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेझा फॉउंडेशन और राज्य सरकार के सहयोग से संचालित नर्सिंग एवं आईटीआई कौशल कॉलेज के अलावा कल्याण गुरुकुल के कार्यों की सराहना की. यहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न संस्थानों में नौकरी पाने वाले 500 में से 10 विद्यार्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा. इस इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के वक्त रिझा फाउंडेशन ने राज्य सरकार के साथ मिलकर जिस तरह से काम किए वह बेहतरीन कार्य था. उस वक्त भी नर्सिंग के छात्राओं को नियुक्ति पत्र इस संस्था के द्वारा दिया गया था.