रांचीः राजधानी में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में रांची पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए दो लाख के इनामी पुनई उरांव के शागिर्द अरविंद को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अरविंद पीएलएफआई का सक्रिय उग्रवादी रहा है. अरविंद उरांव को पुलिस ने पंडरा ओपी क्षेत्र के दीपाटोली बजरा से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी कार्बाइन तीन गोलियां और दो मैगजीन बरामद की गईं हैं.
संजय नायक की सूचना पर हुआ गिरफ्तार
अरविंद को पुलिस ने राजेश नायक हत्याकांड के मुख्य आरोपित संजय नायक की निशानदेही पर बरामद किया है. संजय नायक फिलहाल पुलिस की रिमांड पर है.
उसी से पूछताछ के दौरान पुनई की कारबाइन रखने की जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने अरविंद के घर छापेमारी की और कारबाइन बरामद कर ली. अरविंद से पुलिस पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि उसने रांची सहित अन्य जिलों में किन-किन घटनाओं को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में पुलिस आधुनिकीकरण का काम बाधित, नहीं हो रही उपकरणों की खरीद
राजेश नायक हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ
राजेश नायक हत्याकांड के आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि राजेश संजय नायक से ही हथियार लेकर उसी को मारने वाला था. इसकी जानकारी राजेश के करीबी दोस्त रूपेश ने संजय को वाट्सएप कॉल कर दे दी. राजेश को मारने के लिए संजय पहले से तैयार बैठा था. वहां जैसे ही राजेश पहुंचा, उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. इस दौरान राजेश को रूपेश ने पकड़ कर रखा था. संजय, दिनेश और दो अन्य अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. घटना के बाद सभी फरार हो गए थे.