झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः मारा गया कुख्यात नक्सली कमांडर रामसुंदर, बरामद हुए अत्याधुनिक हथियार

प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर रामसुंदर राम मारा गया है. रामसुंदर अपने दस्ते के साथ पलामू के कालू के पहाड़ पर ठहरा था. इस दौरान पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दोनों ओर से गोलियां चलाई गई. इसमें कुख्यात नक्सली रामसुंदर मारा गया. पुलिस को शव बरामद नहीं हुआ है.

notorious-naxalite-commander-ramsundar-killed-in-palamu
मारा गया कुख्यात नक्सली कमांडर रामसुंदर

By

Published : Aug 11, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 10:34 PM IST

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के एरिया कमांडर रामसुंदर राम मारा गया है. पुलिस ने घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को रामसुंदर राम का शव नहीं मिला है. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोकाडू में बुधवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ की सूचना थी, लेकिन देर शाम मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ नहीं हुआ है, बल्कि झारखंड जनमुक्ति परिषद के सदस्य पैसे के बंटवारे कर रहे थे. इसी दौरान विवाद हुआ और रामसुंदर राम की हत्या कर शव को लेकर भाग निकला.

यह भी पढ़ेंःपलामूः JJMP और TSPC के बीच मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की सूचना


मुठभेड़ की सूचना मिलते के बाद एसपी चंदन कुमार सिन्हा और अभियान एसपी बीके मिश्रा के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को चार अत्याधुनिक हथियार मिले हैं. इसमें दो इंसास रायफल, एक एसएलआर और एक ऑटोमेटिक रायफल बरामद किया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ किनके किनके बीच हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद किया है. इसके साथ ही कई जगहों पर खून के छिट्टे देखे गए हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

देखें वीडियो



ग्रामीणों ने शव को निकाला था बाहर

मिली जानकारी के अनुसार कालू के पहाड़ पर जेजएमपी के एरिया कमांडर रामसुंदर राम, जयप्रकाश भुइयां, सकल भवानी के नेतृत्व में दस्ता रुका हुआ था. इन तीनों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद की वजह से दोनों ओर से गोलियां चली, जिसमें रामसुंदर राम मारा गया. इस घटना के बाद जयप्रकाश भूइयां और सकल भवानी ने ग्रामीणों की मदद से रामसुंदर राम के शव को बाहर निकाला और आसपास के इलाके में दफना दिया. रामसुंदर राम को दफनाने के बाद जयप्रकाश भूइयां और सकल भवानी बोलेरो से फरार हो गए.

Last Updated : Aug 11, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details