रांची: पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी अमन साहू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 3 मोबाइल फोन, 2 डोंगल, 1 हॉट स्पॉट, 3 नेपाली मोबाइल सिम, घड़ी सहित एक न्यूज चैनल की आईडी और माइक बरामद किया है.
पांच शूटर गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया उसके पांच शुटरों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने के बाद 19 जुलाई को एसआईटी टीम ने सूचना के आधार पर अमन साहू और उसके अन्य साथी को सखुवा बागान थाना ध्रुवा से गिरफ्तार किया.
वाट्सएप पर मांगता था रंगदारी
अमन साहू रांची, चतरा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका था. इन इलाकों के ठेकेदारों, कोयला व्यवसाई, ट्रांसपोर्टर्स को मोबाइल फोन, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से फोन कर रंगदारी की मांग किया करता था और रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से भी मारने की धमकी देता था.
ये भी पढ़ें-बोकारो के डीसी ने सीएम से की मुलाकात, हेमंत ने कहा- एक अच्छे अधिकारी को दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण की जरूरत
जान से मारने की देता था धमकी
अपराधी अमन हत्या, रंगदारी और उग्रवाद संबंधित संगीन मामलों में वांछित रहा है. अमन के कई उग्रवादी और आपराधिक संगठनों से संपर्क थे. वो मुख्य रूप से कुख्यात अपराधी सरगना सुजीत सिन्हा के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियां चला रहा था. हाल ही के दिनों में रांची जिला के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की गई थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
इस आपराधिक गिरोह का मुख्य उद्देश्य कोयला क्षेत्र और जमीन कारोबार में अपना पैठ जमाना था. अमन ने अपने बयान में कई कांडों में अपनी संलिप्तता जाहिर की है.