झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 19, 2022, 3:17 PM IST

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022: दूसरे चरण के लिए कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, जानिए कहां-कहां होगा मतदान

झारखंड में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 20 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. इस चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों में 19 मई को वोट डाले जाएंगे.

Notification for second phase of Panchayat elections in Jharkhand
Notification for second phase of Panchayat elections in Jharkhand

रांची: झारखंड में 19 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना बुधवार यानी 20 अप्रैल को जारी होगी. दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होगा. इस चरण में कुल 12,648 पदों के लिए होने वाले मतदान के लिए 27 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 से 30 अप्रैल तक होगी. वहीं, नामांकन वापसी की तारीख 2 मई निर्धारित की गई है. झारखंड निर्वाचन आयोग के द्वारा 4 मई को चुनाव मैदान में खड़े सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी. दूसरे चरण के चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चयन होगा, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने दिन के 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित किया है.

दूसरे चरण में इन पदों के लिए होगा मतदान

पदनाम कुल संख्या महिलाओं के लिए आरक्षित
जिला परिषद सदस्य 103 57(55.34%)
पंचायत समिति सदस्य 1059 574(54.20%)
मुखिया 872 462(52.98%)
ग्राम पंचायत सदस्य 10614 6082(57.30%)
कुल संख्या 12648 7175(56.73%)

रांची सहित राज्य के 16 जिलों में दूसरे चरण में होगी वोटिंग: बैलेट पेपर के जरिए होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे फेज में रांची सहित राज्य के 16 जिलों में मतदान होगा. राज्य के जिन जिलों के प्रखंडों में इस चरण में चुनाव होंगे उनमें पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, गुमला, खूंटी, रांची, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम शामिल है. रांची में जिन प्रखंडों में इस चरण में मतदान होगा, उनमें बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी और कांके शामिल है. जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन जिला समाहरणालय में होगा. वहीं, शेष अन्य पदों के लिए नामांकन का कार्य प्रखंड मुख्यालय में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details