रांचीः केरल में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN1 मिलने के बाद झारखंड सहित देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि झारखंड के लिए सुखद बात यह है कि इस वैरिएंट के एक भी कोई मरीज नहीं पाए गए हैं. भारत सरकार की ओर से इस नए सब वैरिएंट JN1 को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद झारखंड में भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जिलों के डीसी, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक और प्राचार्य को कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं, सरकार पूरी तरह तैयार- स्वास्थ्य मंत्रीः इन सबके बीच झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं है. मीडिया में आ रही खबर भ्रामक है जो भी दो मरीज की बात आ रही है वह पहले से ही कोरोना के मरीज है. JN1 वैरिएंट के ये मरीज नहीं हैं. विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सजग और तत्पर है और इससे बचाव के लिए तैयारी पूरी की जा रही है जल्द ही मॉक ड्रिल के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन पर्याप्त है. जो प्लांट बंद है वह आपात स्थिति के लिए है उसे भी खोला जाएगा इसलिए चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.