रांची: ईडी कोर्ट ने दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. ईडी की राडार से फरार चल रहा है बाहुबली दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ ईडी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी दी है. साहिबगंज का रहने वाला दाहू यादव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का करीबी है. अवैध खनन मामले में ईडी को दाहू यादव और सुनील की तलाश है.
दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी - Non bailable warrant issued against Dahu Yadav and Sunil Yadav
दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने ईडी ने अर्जी दी है. साहिबगंज से जुड़े अवैध खनन से मामले में दाहू यादव आरोपी है.
साहिबगंज से जुड़े अवैध खनन से मामले में दाहू यादव ईडी के कई बार समन तकने के बाद भी उपस्थित नहीं हो रहा. 8 जुलाई को ईडी ने पंकज मिश्रा, दाहू यादव समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद 12 से 18 जुलाई तक दाहू ईडी के समक्ष हाजिर हुआ, लेकिन बाद में अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कह वह ने ईडी से वक्त मांगा और अंडरग्राउंड हो गया. ईडी ने दाहू यादव की तलाश में कई बार साहिबगंज में दबिश भी दी, लेकिन वह एजेंसी के हाथ नहीं आया. ऐसे में ईडी ने दाहू के भाई, बेटे व पत्नी को भी समन दिया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, आखिरी बार दाहू यादव को पिरपैंती के मुधबन में देखे जाने की बात सामने आयी है. गुरुवार को ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होने पर एजेंसी आगे सख्त कार्रवाई करेगी.
संताल परगना में टेंडर मैनेज करने और अवैध खनन के जरिए अर्जित संपत्ति के मनी लाउंड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा पर जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी. दूसरी तरफ मंगलवार को प्रेम प्रकाश को ईडी ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
पंकज मिश्रा पर चार्जशीट की तैयारी:इधर ईडी के द्वारा गिरफ्तार पंकज मिश्रा पर चार्जशीट की तैयारी की जा रही है. ईडी की टीम बकायदा तीन हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट तैयार कर चुकी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने 19 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था. उसी दिन उनकी गिरफ्तारी ईडी ने कर ली थी। इसके बाद 14 दिनों के रिमांड पर उनके एजेंसी ने पूछताछ की थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर चार्जशीट करनी है, चार्जशीट नहीं हो पाने की स्थिति में पंकज मिश्रा को लाभ मिल सकता है, ऐसे में पूरे तथ्यों के साथ ईडी चार्जशीट कर रही है।
100 करोड़ से अधिक का अवैध खनन:ईडी ने 100 करोड़ रुपये की काली कमायी अवैध खनन के जरिए पायी है. साहिबगंज, पाकुड़ समेत अन्य जिलों में अवैध खनन का मास्टरमाइंड भी एजेंसी ने पंकज मिश्रा को ही पाया है. ईडी ने अबतक की जांच में साहिबगंज के दर्जनों माइंस कारोबारियों से पूछताछ की है. ईडी ने पंकज मिश्रा के पार्टनर बच्चू यादव को भी इस मामले में जेल भेजा है. वहीं भगवान भगत, हीरा भगत समेत दर्जनों कारोबारियों से अबतक की जांच में पूछताछ की है.