झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के B.Ed महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-21 के लिए रिक्त सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू - Nomination process starts on vacant seats in B.Ed colleges

मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी B.Ed महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-21 के लिए रिक्त सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए है. इस आदेश के अनुसार सभी महाविद्यालयों को आरक्षण संबंधी नियमों का पालन करना है. वहीं, सरकार इस संबंध में राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में 3 दिनों तक विज्ञापन प्रकाशित करेगी.

B.Ed महाविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Sep 21, 2019, 2:38 PM IST

रांची:मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि सभी रिक्त सीटों पर नामांकन में आरक्षण संबंधी कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग के नियमों के अनुरूप कार्रवाई करें. साथ ही तय मानदंडों में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि और संबंधित B.Ed कॉलेज के महाविद्यालय के प्राचार्य दोषी माने जाएंगे.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2019-21 के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्ति के बावजूद कई महाविद्यालयों में सीट रिक्त रह गए हैं. B.Ed महाविद्यालय के प्रतिनिधियों ने सरकार के संज्ञान में यह बात लाई थी. उन्होंने बताया कि निजी B.Ed महाविद्यालयों में स्ववित्तपोषित हैं और सीटें रिक्त रह जाने के कारण महाविद्यालय के संचालन में कठिनाई होगी.

B.Ed महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों के अनुरोध और छात्र हित को देखते हुए विभागीय प्रधान सचिव की अध्यक्षता में राज्य सरकार के अधिकारियों ने राज्य के B.Ed महाविद्यालयों के प्रतिनिधि, रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू, काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष के साथ एक समीक्षा बैठक हुई. जिसके बाद इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के तहत विधि विभाग से भी परामर्श लिया गया है.

ये भी देखें- गबन के आरोप में CRPF अधिकारी गिरफ्तार, आईजी के फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले थे 19.50 लाख रुपए

राज्य सरकार ने विधि विभाग की सहमति से यह निर्देश दिया है कि रिक्त सीटों को भरने के लिए दिए गए विभाग के मार्ग निर्देशन को ध्यान में रखते हुए जेसीईसीईबी ने 18 हजार 863 अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट तैयार की है. जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन करा लिया है, उन्हें छोड़कर शेष अभ्यर्थियों के वेटिंग लिस्ट को डीम्ड माना जायेगा. राज्य सरकार के नियम और आरक्षण नीतियों का पालन करते हुए वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी सीधे इच्छुक महाविद्यालयों में कोटिवार रिक्त सीटों के विरुद्ध मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन ले सकते हैं.

नामांकन की प्रक्रिया पालन करने के लिए राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में 3 दिनों तक विज्ञापन प्रकाशित कर वेटलिस्टेड अभ्यर्थियों को इसकी सूचना दी जाए. नामांकन प्रक्रिया के बाद भी अगर किसी अभ्यर्थी का नामांकन अपनी इच्छा अनुसार संस्थान में नहीं हो पाता है और किसी अन्य विद्यालय में सीट रिक्त है, तो वह एक सप्ताह के अंदर किसी भी महाविद्यालय में नामांकन करा सकता है. इसके लिए सीएमएल रैंकिंग का अनुसरण आवश्यक नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details