रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही 23 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 17 अप्रैल को होनेवाले मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 मार्च तक नामांकन पर्चा भरा जाएगा. 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारी पूरी हो चूकी है, अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस सीट के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर उपचुनाव के लिए नामांकन आज से, प्रशासन ने की तैयारी पूरी
भारत निर्वाचन आयोग के ओर से जारी निर्देश के अनुसार नामांकन करने के वक्त निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्र से लेकर चुनाव ड्यूटी में रहनेवाले कर्मियों को विशेष रूप से एहतियात बरतने को कहा गया है. मधुपुर सीट मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण 3 अक्टूबर से खाली है. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसका नतीजा 2 मई को आएगा. इन सबके बीच हेमंत सरकार ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिना चुनाव जीते ही बनाया है. महागठबंधन की ओर से हफिजुल चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं बीजेपी की ओर से गंगा नारायण को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि पूर्व मंत्री राज पालिवाल भी दावेदारी ठोकते हुए टिकट पाने के जुगत में हैं. ऐसे में इस सीट पर होने वाले उपचुनाव बेहद ही दिलचस्प होगा
पिछले चुनाव में हार गई थी भाजपा
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट पर भाजपा हार गई थी. भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे राज पालिवाल दूसरे नंबर पर रहे थे. झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी ने उन्हें 23,069 वोटों से हराया था. जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी को 88,153 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे राज पालिवाल को 65,046 और आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण राय को 45,620 वोट मिले थे.