झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नॉमिनेशन शुरू, रविवार को नहीं दर्ज होगी नामांकन प्रक्रिया - Nomination process has started in Ranchi

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नॉमिनेशन प्रक्रिया 11 नवंबर से 18 नवंबर तक शुरू हो गई है. इसके तहत तमाड़ और मांडर के लिए रांची जिला में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बैठक करते डीसी, एसएसपी

By

Published : Nov 11, 2019, 4:55 PM IST

रांची:झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नॉमिनेशन प्रक्रिया 11 नवंबर से 18 नवंबर तक होनी है. इसके तहत 2 विधानसभा क्षेत्र तमाड़ और मांडर के लिए रांची जिला में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी देने के लिए सोमवार को समाहरणालय में डीसी ने बेठक का आयोजन किया. बैठक में डीसी ने बताया कि दूसरे चरण के नॉमिनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है.

देखें पूरी खबर

रविवार को नहीं हो सकेगा नॉमिनेशन
डीसी ने बैठक में बताया कि 18 नवंबर तक नॉमिनेशन के अंतिम तिथि है. वहीं 19 नवंबर को स्क्रूटनी होगी जबकि 21 नवंबर को नाम वापसी का दिन तय हुआ है. वहीं दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि 12 और 15 नवंबर को नॉमिनेशन नहीं हो पाएगा. इसके साथ ही 11 से 18 नवंबर तक पड़ने वाले सभी रविवार को भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया नहीं होगी.

आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही है कार्रवाई
डीसी ने लाइसेंसी हथियार के जमा किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 1940 लाइसेंसी हथियार जमा किए जा चुके हैं और 59 लाइसेंस रद्द किए गए हैं. वही 2017 लोगों को धारा107 के तहत नोटिस जारी की गई है जबकि 127 लोगों ने बॉंड भरा है. इसके साथ ही 700 से ज्यादा वारंटो का निष्पादन किया गया है. जबकि रविवार को रांची एयरपोर्ट पर 26 हजार डॉलर रिकवरी की गई थी. जिसकी जानकारी इनकम टैक्स को दे दी गई है और अनुसंधान के बाद सही पाए जाने पर फिर छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें: टिकट घोषणा के बाद सरयू राय ने मानी पार्टी में गुटबाजी की बात, कहा- एक सीमा तक होती है लॉबिंग

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
एसएसपी अनीश गुप्ता ने तमाड़ और मांडर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किए हैं. उन्होंने कहा है कि 22 चेक नाका बनाया गया है और पिछले कुछ दिनों से चेकिंग के दौरान कई सफलताएं भी हासिल हुई हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान नशीले पदार्थों की बरामदगी भी की गई है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान 8 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं समय-समय पर फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.

मतदाताओं की संख्या
तमाड़ में 303 बूथ हैं, जिसमे पुरुष मतदाता 102885 हैं वहीं महिला मतदाता 100844 हैं. मांडर में 429 बूथ है जहां पुरुष मतदाता 163879 है जबकि महिला मतदाता 155420 है. तमाड़ में 18 से 19 साल के 1693 पुरुष और 1406 महिला मतदाता है जबकि मांडर में 1958 पुरुष और 1503 मतदाता है. वही तमाड़ से कुल 1112 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं जबकि मांडर में 2682 मतदाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details