रांची:झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नॉमिनेशन प्रक्रिया 11 नवंबर से 18 नवंबर तक होनी है. इसके तहत 2 विधानसभा क्षेत्र तमाड़ और मांडर के लिए रांची जिला में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी देने के लिए सोमवार को समाहरणालय में डीसी ने बेठक का आयोजन किया. बैठक में डीसी ने बताया कि दूसरे चरण के नॉमिनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है.
रविवार को नहीं हो सकेगा नॉमिनेशन
डीसी ने बैठक में बताया कि 18 नवंबर तक नॉमिनेशन के अंतिम तिथि है. वहीं 19 नवंबर को स्क्रूटनी होगी जबकि 21 नवंबर को नाम वापसी का दिन तय हुआ है. वहीं दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि 12 और 15 नवंबर को नॉमिनेशन नहीं हो पाएगा. इसके साथ ही 11 से 18 नवंबर तक पड़ने वाले सभी रविवार को भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया नहीं होगी.
आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही है कार्रवाई
डीसी ने लाइसेंसी हथियार के जमा किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 1940 लाइसेंसी हथियार जमा किए जा चुके हैं और 59 लाइसेंस रद्द किए गए हैं. वही 2017 लोगों को धारा107 के तहत नोटिस जारी की गई है जबकि 127 लोगों ने बॉंड भरा है. इसके साथ ही 700 से ज्यादा वारंटो का निष्पादन किया गया है. जबकि रविवार को रांची एयरपोर्ट पर 26 हजार डॉलर रिकवरी की गई थी. जिसकी जानकारी इनकम टैक्स को दे दी गई है और अनुसंधान के बाद सही पाए जाने पर फिर छोड़ दिया गया है.