झारखंड

jharkhand

By

Published : May 7, 2022, 11:04 PM IST

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022 के लिए 1,50,801 लोगों ने किया नामांकन, चौथे चरण में सर्वाधिक 46061 ने दाखिल किया पर्चा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए रिकॉर्ड नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. चौथे चरण में 46061 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा भरा है.

nomination for Panchayat elections 2022 maximum 46061 filed in fourth phase
पंचायत चुनाव 2022 के लिए 1,50,801 लोगों ने किया नामांकन

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए रिकॉर्ड नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस बार चारों चरण के लिए होने वाले चुनाव में कुल 150801 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं चौथे और अंतिम चरण में 27 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए 46061 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पंचायत चुनाव में उम्मीदवार तय करने का अनोखा तरीका, जानिए क्या है वह

बता दें कि चौथे और अंतिम चरण में 27 मई को 23 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान होगा. इस चरण मे दाखिल नामांकन पत्रों की आज यानी 7 मई को जांच की गई. 9 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. इसके पश्चात 10 और 11 मई को नामांकन वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. 12 मई को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद 27 मई को मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा. चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होगी.

चौथे चरण में 46061 लोगों ने किया नामांकनःराज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार चौथे और अंतिम चरण में 46061 नामांकन दाखिल किए गए हैं. पदवार नामांकन देखें तो ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18273 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है, वहीं अन्य पदों के लिए 11082 नॉमिनेशन हुए हैं. इसी तरह मुखिया पद के लिए 5138 महिला अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है. वहीं अन्य 4174 ने नामांकन किया है. पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 3426 महिलाओं ने नामांकन किया है. वहीं अन्य श्रेणी में भी 2762 नामांकन हुए हैं.जिला परिषद सदस्य की सीट पर 627 महिलाओं ने पर्चा भरा है वहीं 579 अन्य की श्रेणी में नामांकन किया है.


पंचायत चुनाव में बंपर नामांकन
चुनाव नामांकन
पहला चरण 39424
दूसरा चरण 29340
तीसरा चरण 35976
चौथा चरण 46061
कुल नामांकन 150801

18920 पदों के लिए होगा चुनावःत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में कुल 18920 पदों के लिए मतदान होगा. इस फेज में जिला परिषद सदस्य के 159, पंचायत समिति सदस्य के 1587, ग्राम पंचायत मुखिया के 1299 और ग्राम पंचायत सदस्य के 15875 पदों पर चुनाव होगा. कुल 18920 पदों में महिलाओं के लिए 10724 पद आरक्षित हैं यानी 56.68 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं हैं. वैसे तो चौथे फेज में सरायकेला-खरसावां को छोड़कर राज्य के शेष 23 जिलों के 72 प्रखंडों में चुनाव होगा मगर यदि रांची की बात करें तो इस जिले के पांच प्रखंड खलारी,बुढमू,चान्हो, मांडर और रातु में मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details