रांची:डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही गुरुवार यानी 10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के द्वारा इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई. चुनाव आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अगस्त तक नामांकन होगा. वहीं नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 अगस्त को और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई है. 5 सितंबर को सुबह 7 बजे से अपराह्न 5 तक मतदान होगा.
अधिसूचना जारी होते ही डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - jharkhand politics
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई. अधिसूचना जारी होते के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुट गया है. मतदान को लेकर तमाम तैयारी शुरू कर दिए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी पूरी जानकारी दी है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारी पूरी की जा रही है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवान मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे. डुमरी के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यदि किसी मतदाता को किसी तरह की परेशानी आती है तो वह फौरन जिला निर्वाचन पदाधिकारी या आयोग को सूचित कर सकते हैं.
2,98,629 मतदाता करेंगे 373 मतदान केंद्र पर वोटिंग:डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है. इसके तहत 5 सितंबर को 2 लाख 98 हजार 629 मतदाता 373 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस विधानसभा क्षेत्र में खास बात यह है कि अधिकांश मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जहां विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा पुख्ता इंतेजाम किए जा रहे हैं. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड डुमरी, नावाडीह और चंद्रपुरा आता है, जिसमें चुनाव आयोग ने 240 स्थानों पर 373 मतदान केंद्र बनाए हैं.
7693 युवा पहली बार अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: बात यदि मतदाता की करें तो कुल 2,98,629 मतदाताओं में 1,54,452 पुरुष और 1,44,174 महिला मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 उम्र के 7693 युवा मतदाता हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा 231 सर्विस वोटर हैं, जो सिर्फ पुरुष मतदाता हैं. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 2467 है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4693 है. चुनाव आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में 750 ईवीएम लगाने का निर्णय लिया है.