झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के 31 उम्मीदवारों ने की नॉमिनेशन फाइल, 13 ने खरीदे पेपर - सिल्ली विधानसभा सीट

रांची जिले के तहत पड़ने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया, जबकि 13 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन पेपर खरीदा है. वहीं, रांची विधानसभा क्षेत्र से 7 लोगों ने नॉमिनेशन फाइल किया है.

रांची जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के 31 उम्मीदवारों ने की नॉमिनेशन फाइल

By

Published : Nov 23, 2019, 11:16 AM IST

रांची:तीसरे फेज के मतदान को लेकर रांची जिले के तहत पड़ने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया. इसमें राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख उम्मीदवार समेत क्षेत्रीय पार्टियों के प्रमुख उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि 13 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन पेपर खरीदा है.

देखें पूरी खबर

ऐसे में रांची विधानसभा क्षेत्र से 7 लोगों ने नॉमिनेशन फाइल किया है, जिसमें बीजेपी से सीपी सिंह, जेवीएम से सुनील प्रसाद गुप्ता, आजसू से बरसा गाड़ी समेत नरेश प्रसाद, इस्तेखार हसन खान, दिनेश सोनी और राजन कुमार सिंह शामिल हैं. जबकि रंजीत उरांव, शहजादी खातून, संजय सहाय, राजेश कुमार पांडे, रमेश पुष्कर और समीर कुमार सिंह ने नॉमिनेशन पेपर खरीदा है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: चेकिंग के दौरान 49 लाख कैश बरामद, फ्लाइंग स्क्वॉयड ने की कार्रवाई

हटिया विधानसभा क्षेत्र से 8 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है, जिसमें बीजेपी के नवीन जायसवाल, जेवीएम की शोभा यादव समेत अभिमन्यु कुमार, यादराम साहू, अनुज कुमार शर्मा, विजय सिंह, निरंजन कुमार महतो और भरत कांशी शामिल है. वहीं, कांके विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है, जिसमें कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा, जेवीएम के कमलेश राम समेत अवधेश बैठा, शंकर प्रसाद, रामजीत गंजू और राजन नायक शामिल हैं, जबकि राजेंद्र राम रविदास, अशोक राम और रामनाथ राम ने नॉमिनेशन पेपर खरीदा है.

वहीं, सिल्ली विधानसभा सीट से 4 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है, जिसमें जेएमएम की सीमा देवी, स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के प्रह्लाद महतो समेत सुनील कुमार महतो और सुमित कुमार शामिल है, जबकि झारखंड पार्टी के कीनू राम बेदिया और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के दीपक कुमार मांझी ने नॉमिनेशन पेपर खरीदा है. वहीं, खिजरी विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है, जिसमें बीजेपी के रामकुमार पाहन, जेवीएम के अंतु तिर्की समेत मार्सेला खलखो, लालदेव लोहरा, रामधन बेदिया और प्रमोद एक्का शामिल है, जबकि सियोन तिर्की और महाप्रभु कंठियार ने नॉमिनेशन पेपर खरीदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details