झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुरानी गाड़ियां बिगाड़ रही रांची की आबोहवा, बढ़ रहा है ध्वनि और वायु प्रदूषण का स्तर - पुरानी गाड़ियों की रद्दीकरण की प्रक्रिया

Noise and air pollution level increasing in Ranchi. पुरानी गाड़ियां रांची की आबोहवा को दूषित कर रही हैं. कई सरकारी विभागों में 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों का परिचालन बेरोकटोक हो रहा है. इससे रांची में ध्वनि और वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है. प्रशासन और सरकार को इसपर कारगर कदम उठाने की जरूरत है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-December-2023/jh-ran-02-pkg-pollution-7203712_09122023163901_0912f_1702120141_237.jpg
Noise And Air Pollution Level Increasing In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 3:58 PM IST

पुरानी गाड़ियां बिगाड़ रही रांची की आबोहवा

रांची:राजधानी रांची में ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से कई उपाय किए जा रहे हैं. पिछले दिनों रांची सहित झारखंड के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर काफी गिर गया था. इसपर न्यायालय ने मामले को संज्ञान लेते हुए प्रशासन और राज्य सरकार को कई आदेश दिए थे. पिछले दिनों एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह आदेश दिया था कि वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण की जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए अपने वेबसाइट पर भी जानकारी साझा करें.

पुराने सरकारी वाहनों से भी बढ़ रहा वायु प्रदूषणःवहीं राजधानी रांची की बात करें तो अभी भी सरकारी और निजी स्तर पर कई ऐसे वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है, जो ध्वनि और वायु प्रदूषण दोनों के स्तर को बढ़ा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. सदर अस्पताल रांची के अलावा विभिन्न सरकारी संस्थानों में कई ऐसी गाड़ियां हैं जो पॉल्यूशन कंट्रोल के नियमों का पालन नहीं करती है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर ऐसी गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं.

पुलिस विभाग में कई वाहन 15 साल से भी पुरानेः खासकर पुलिस विभाग के विभिन्न थानों में कई ऐसे पुराने जीप हैं, जिसका समय 15 साल से ऊपर हो चुका है. वैसी गाड़ियों से धुएं के छल्ले निकल रहे हैं, जो वायु प्रदूषण के लेवल को बढ़ा रहा है, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. पुरानी गाड़ियों के परिचालन से ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा रहा है. सिर्फ सरकारी ही नहीं, बल्कि कई ऐसे व्यवसायिक वाहन भी हैं, जो 15 साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद वैसी गाड़ियां आज भी सड़कों पर पुलिस के सामने बेखौफ दौड़ रही हैं.

20 साल पुराने ऑटो का रांची में हो रहा परिचालनः रांची के कांटा टोली से लेकर धुर्वा तक चलने वाली लगभग सभी ऑटो 20 साल पुराने हैं, लेकिन उसके बावजूद पुराने ऑटो का बेखौफ परिचालन हो रहा है. जबकि नियमानुसार वैसी गाड़ियों पर जिला प्रशासन को प्रतिबंध लगाना चाहिए, जो ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को बढ़ावा देता है.

परिवहन विभाग समय-समय पर चलाता है अभियानः वहीं इस संबंध में रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण की बढ़ोतरी में पुराने वाहन मुख्य कारक हैं. इसलिए वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. जिन गाड़ियों के साइलेंसर से धुआं निकलता है या फिर वह पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो वैसी गाड़ियों पर फाइन लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि रांची के सभी पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन जांच केंद्र भी बनाए गए हैं. जहां पर समय-समय पर सभी गाड़ियों को पॉल्यूशन फ्री सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य किया गया है.

सरकारी विभाग अपनी पुरानी गाड़ियों को चिन्हित कर प्रशासन को रिपोर्ट देंः जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि जिन विभागों में पुरानी गाड़ियां चल रही हैं, ऐसी स्थिति में संबंधित विभाग को चाहिए की कमेटी बनाकर 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों को चिन्हित करें और जिला प्रशासन को सूचित करें, तभी पुरानी गाड़ियों की रद्दीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. ऐसे में जरूरत है कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभागों में पुरानी गाड़ियों को चिन्हित कर उसे सड़कों पर चलने ना दें.

पुरानी गाड़ियां दूषित कर रही आबोहवाः गौरतलब है कि राजधानी रांची कुछ वर्ष पहले तक देश के स्वच्छ शहरों में गिना जाता था, लेकिन सड़कों पर चल रही पुरानी गाड़ियां रांची के वातावरण को दूषित कर रही हैं. ऐसे में राज्य सरकार और परिवहन विभाग पुरानी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाए, ताकि रांची में फिर से स्वच्छ वातावरण के बीच लोग रह सकें.

ये भी पढ़ें-

प्रदूषण जांच केंद्र पर गाड़ियों की जांच के लिए नहीं पहुंचते वाहन चालक, ग्रामीण इलाकों में बेकार हो रही मशीनें

दिवाली पर आतिशबाजी का वातावरण पर पड़ा बुरा असर, झारखंड के प्रमुख शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में आई गिरावट

Noise Pollution in Ranchi: रांची में बढ़ रहा है ध्वनि प्रदूषण, इन लोगों पर होगी कार्रवाई

Last Updated : Dec 11, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details