रांचीः जिले में जनसुविधाओं और आधारभूत संरचना के विकास को लेकर जिला प्रशासन काफी संवेदनशील नजर आ रहा है. पिछले 3 महीने के अंदर ही 20 पेट्रोल पंप के रिटेल आउटलेट के लिए बुधवार को एनओसी जारी किया गया है.
रांची में खुलेंगे नए 20 पेट्रोल पंप, रिटेल आउटलेट के लिए दिया गया एनओसी - पेट्रोल पंप के रिटेल आउटलेट
रांची में पिछले 3 महीने के अंदर ही 20 पेट्रोल पंप के रिटेल आउटलेट के लिए एनओसी जारी किया गया है. रिटेल आउटलेट के लिए 20 स्थान जिनके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया.
फाइल फोटो
इसमें एचपीसीएल(HPCL) के 9, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के 6 और भारत पेट्रोलियम (BP) के 5 रिटेल आउटलेट के अनापत्ति प्रमाण पत्र(NOC) शामिल हैं.
रिटेल आउटलेट के लिए 20 स्थान जिनके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया.
- मौजा- सीरम टोली, थाना- चुटिया
- मौजा- अरसण्डे, थाना- कांके
- मौजा- राय, थाना-खलारी
- मौजा- ईद, थाना- सिकिदरी
- मौजा- बड़ा घाघरा, थाना- डोरण्डा
- मौजा- होचर, थाना- रातू
- मौजा-लुपुंग, थाना- सिल्ली
- मौजा-ईटकी, थाना-ईटकी, खाता
- मौजा-हेहल कठहर गोन्दा, थाना-गोन्दा
- मौजा- रातू, थाना- रातू
- मौजा-हतमा, थाना- लालपुर
- मौजा-ईटकी, थाना- ईटकी, खाता
- मौजा-गुटवा, थाना-नगड़ी
- मौजा-मोरहाबादी, थाना- बरियातू
- मौजा-नारो (नगड़ी), थाना-नगड़ी
- मौजा-डन्डई फुटकल टोली, थाना-रातू
- मौजा-अरगोड़ा, थाना- अरगोड़ा
- मौजा-तेतरी, थाना-नामकुम
- मौजा-हजाम, थाना- धुर्वा
- मौजा-लालगुटवा, थाना- नगड़ी