रांची: झारखंड में कुहासा से राहत मिलने वाला नहीं है. सुबह से घना कुहासा छाया रहता है. इससे सूबे में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. कपकपाती ठंड में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्थिति यह है कि लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) की मानें तो रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. उन्होंने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम है, जिससे लोग दिन-रात सामान्य रूप से अधिक ठंड महसूस की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Weather Forecast: झारखंड के 15 जिलों में बनेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रांची के सभी चौक चौराहों के साथ साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त के निर्देश के बावजूद ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रिम्स परिसर, सदर अस्पताल, कांटा टोली चौक आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों का जायजा लिया. इस दौरान कई चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. लेकिन कई ऐसे भी सार्वजनिक स्थल दिखे, जहां अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी. लोग ठंड से ठिठुरते दिखे. राजधानी के किशोरगंज और बकरी बाजार के पास अलाव ताप रहे लोगों ने कहा कि कपकपाती ठंड में गरीब लोगों के लिए आग ही सहारा है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे रात बिताने वाले लोग गरीब होते हैं. इन लोगों के पास गर्म कपड़े भी नहीं होते है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे तक कनकनी बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट होगा. उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिन रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में पुरबईया हवा चल रही है, जो बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही है. इससे राज्य में घना कुहासा छाया रहता है. उन्होंने कहा कि राज्य के पश्चिम उत्तर हिस्से में हल्की बारिश की भी संभावना है.