झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जयपाल सिंह मुंडा को भूली झारखंड सरकार, पुण्यतिथि पर किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं दी श्रद्धांजलि - झारखंड के प्रमुख आंदोलनकारी जयपाल सिंह मुंडा

झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेता जयपाल सिंह मुंडा की आज पुण्यतिथि है. हर साल उनकी उनकी पुण्यतिथि और जंयती पर उन्हें याद किया जाता है, लेकिन इस बार झारखंड सरकार की भारी उदासीनता देखने को मिली. सरकार का कोई भी नुमांइदा उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा.

जयपाल सिंह मुंडा
जयपाल सिंह मुंडा

By

Published : Mar 20, 2021, 11:04 PM IST

रांचीः प्रत्येक वर्ष जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में स्थापित जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने लोग पहुंचते हैं. उनकी पुण्यतिथि और जयंती के अवसर पर राजनेताओं और सरकारी पदाधिकारियों का जमावड़ा रहता है, लेकिन इस बार उनके पुण्यतिथि को झारखंड सरकार ने भुला दिया है. इसका बानगी भी देखने को मिली कचहरी के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम परिसर में स्थापित प्रतिमा के समीप.

यहां न तो साफ सफाई हुई और ना ही सरकार की ओर से कोई उनका प्रतिनिधि ही पहुंचा. कचहरी स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से जयपाल सिंह मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, लेकिन इस दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी या फिर सरकार की ओर से कोई भी पदाधिकारी माल्यार्पण करने नहीं पहुंचे.

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर सवाल भी खड़ा किया है और मौके पर उन्होंने कहा है कि दुर्भाग्य की बात है कि आज झारखंड के आंदोलनकारियों को सरकार भुला रही है. अपने ही घर में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है और इसका जीता जागता उदाहरण है आज के दिन को भुला देना.

राज्य सरकार के साथ-साथ किसी भी राजनीतिक पार्टी के लोग भी जयपाल सिंह मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां नहीं पहुंचे हैं और ना ही उन्हें श्रद्धांजलि ही दी गई है.

कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

जबकि इसके उलट कई सामाजिक कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर कचहरी स्थित स्टेडियम में पहुंचे और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

जिला प्रशासन की ओर से भी जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा के इर्द-गिर्द साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. सामाजिक संगठनों ने ही थोड़ी बहुत साफ सफाई कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक बार फिर सरकार और जिला प्रशासन की आलोचना कि गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details