झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में खुले रहेंगे स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने कहा- सूबे में अबतक कोई भी नहीं है संक्रमित

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने ट्वीट कर बताया है कि इस महामारी से झारखंड में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो
Corona virus in Jharkhand

By

Published : Mar 14, 2020, 2:17 PM IST

रांची:कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग की एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें अगले आदेश तक राज्य के सभी स्कूल और महाविद्यालय को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस से कोई भी नहीं पाया गया है संक्रमित

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और बिहार में विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन झारखंड में अभी तक कोरोना वायरस से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और मुख्य सचिव के आलावा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की विशेष बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले आदेश तक राज्य के सभी स्कूल और महाविद्यालय सुचारू रूप से ही चलेंगे.

शिक्षा मंत्री का ट्वीट

ये भी पढ़ें-अवैध कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, 40 टन अवैध कोयला बरामद

मामले में शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई है. इस बैठक के दौरान अगले आदेश तक राज्य के सभी स्कूल और महाविद्यालय सुचारू रूप से ही चलते रहेंगे. ट्विटर के माध्यम से यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य में अभी तक इस महामारी से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है .इसी के तहत राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details