रांची: झारखंड में मौसम शुष्क है. अगले 3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राज्य के कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 8 और 9 अप्रैल को झारखंड के ऊपर बनने वाले टर्फ लाइन सरकुलेशन की वजह से तापमान में कमी आएगी. राज्य के दक्षिण मध्य उत्तरी पूर्वी जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है, जिसके कारण अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है.
झारखंड के लोगों को अगले 3 दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 8 अप्रैल से मौसम में थोड़ी राहत की उम्मीद
झारखंड में अगले 3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राज्य के कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
तापमान में थोड़ी गिरावट की उम्मीद
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है और अगले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 39.4℃ डालटेनगंज में रिकॉर्ड की गई है. रांची में अधिकतम तापमान 36.4℃ रिकॉर्ड की गई है. वहीं, जमशेदपुर में 38.4℃ रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची में तेज गर्मी पड़ने के कारण सोमवार को लोगों को दिन भर गर्मी का सामना करना पड़ा. हालांकि, लोगों को शाम में हल्की हवा से थोड़ी राहत मिली है. अगले 3 दिनों तक राज्य में इसी तरह लोगों को गर्मी सताने की संभावना जताई जा रही है. उसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी.