रांचीः कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. ऐसे में रांची जिले के आसपास का ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है. रांची के बजरा इलाके में भी स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बाहर से आने वाले लोगों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है.
रांची के कई गावों में ग्रामीणों ने लगाया गया 'नो एंट्री' का बोर्ड, कोरोना से इलाके में खौफ का माहौल - रांची में कोरोना से जंग जारी
कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है, खासकर बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण का ज्यादा खतरा बना हुआ है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगाया दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Corona Updates: झारखंड में अबतक कोविड-19 के एक भी मरीज नहीं
बजरा बस्ती के स्थानीय बबलू ने बताया कि बजरा बस्ती में आने के कई रास्ते हैं. जिसकी वजह से बाहरी लोगों के आने का खतरा बना रहता है और वर्तमान में जिस तरह से कोरोना वायरस बाहरी लोगों के आने की वजह से फैल रहा हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बजरा बस्ती में इंटर करने वाले सभी रास्तों पर नो एंट्री का बोर्ड लगाया गया है, ताकि बाहरी लोग बस्ती में न आए और कोरोना के संक्रमण से बस्ती के लोग बच सकें.
TAGGED:
रांची में कोरोना से जंग जारी