झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के कई गावों में ग्रामीणों ने लगाया गया 'नो एंट्री' का बोर्ड, कोरोना से इलाके में खौफ का माहौल

कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है, खासकर बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण का ज्यादा खतरा बना हुआ है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगाया दिया जा रहा है.

No entry board for people coming from outside in rural areas in ranchi
रास्तों को में लगाया गया 'नो एंट्री' का बोर्ड

By

Published : Mar 31, 2020, 1:27 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. ऐसे में रांची जिले के आसपास का ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है. रांची के बजरा इलाके में भी स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बाहर से आने वाले लोगों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है.

रास्तों को में लगाया गया 'नो एंट्री' का बोर्ड
कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है, खासकर बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण का ज्यादा खतरा बना हुआ है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगाया दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर के बजरा इलाके में भी स्थानीय लोगों द्वारा बजरा बस्ती में नो एंट्री का बोर्ड लगाया गया है. जिसमें बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है और बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि बाहर के लोग बजरा बस्ती में इंटर ना कर पाए.

ये भी पढ़ें-Corona Updates: झारखंड में अबतक कोविड-19 के एक भी मरीज नहीं

बजरा बस्ती के स्थानीय बबलू ने बताया कि बजरा बस्ती में आने के कई रास्ते हैं. जिसकी वजह से बाहरी लोगों के आने का खतरा बना रहता है और वर्तमान में जिस तरह से कोरोना वायरस बाहरी लोगों के आने की वजह से फैल रहा हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बजरा बस्ती में इंटर करने वाले सभी रास्तों पर नो एंट्री का बोर्ड लगाया गया है, ताकि बाहरी लोग बस्ती में न आए और कोरोना के संक्रमण से बस्ती के लोग बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details