झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल में आसमान रहेगा साफ, अगले दो-चार दिनों तक तापमान में नहीं होगी गिरावट - झारखंड में मौसम में बदलाव

मौसम में कोई खास तब्दीली नहीं होने की वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि झारखंड में इस बार 1 जनवरी को भी आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. हालांकि, सुबह के समय आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं.

no-drop-in-temperature-till-next-week-in-jharkhand
नए साल में आसमान रहेगा साफ

By

Published : Dec 30, 2020, 7:59 PM IST

रांची: राजधानी में बुधवार सुबह से ही आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के साथ धूप भी देखने को मिली. जिसके कारण पूरे दिन लोगों को ठंड का अहसास कम हुआ. मौसम में कोई खास तब्दीली नहीं होने की वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 1 जनवरी को भी आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. हालांकि, सुबह के समय आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं.

जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद
रांची में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में झारखंड में अधिकतम तापमान चाईबासा में 28.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, सबसे कम तापमान बोकारो में 8.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि जमशेदपुर का तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और डालटेनगंज का तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-धर्मेगौड़ा की मौत की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच हो : ओम बिरला


क्या है अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 30 और 31 दिसंबर को आसमान में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा. नए साल यानी 1 जनवरी को भी सुबह के बाद आसमान में कोहरा छाया रहेगा. उसके बाद संभवत: आसमान फिर से साफ होने की संभावना है. वहीं, 2 और 3 जनवरी को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. आसमान में आंशिक बादल छाए हुए रहेंगे. इसके कारण न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा और अगले दो-चार दिनों तक ठंड बढ़ने के कोई ज्यादा आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसके कारण न्यू ईयर में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details