झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डिजिटल क्रांति का सच! देश कर रहा 5G की तैयारी लेकिन झारखंड के 1615 गांव में अब तक नहीं पहुंचा 4G - झारखंड न्यूज

देश में 5जी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है, लेकिन देश के कई हिस्सों में आज भी 4जी सेवा नहीं पहुंची है. डिजिटल क्रांति की इस दौर में झारखंड के 1615 गांव ऐसे हैं जहां पर 4जी सेवा अब तक नहीं पहुंची है.

No 4G service in many villages of Jharkhand
No 4G service in many villages of Jharkhand

By

Published : Jul 28, 2022, 7:54 PM IST

रांची: डिजिटल इंडिया की बात हो रही है और डिजिटल क्रांति की भी बात कही जा रही है. देश 5जी लॉन्च करने जा रहा है, लेकिन झारखंड एक ऐसा राज्य है यहां के 1615 गांव तक अभी भी 4जी सर्विस नहीं पहुंची है. सरकारी कंपनी बीएसएनएल की बात तो छोड़ दीजिए निजी कंपनियां भी अभी तक झारखंड के 1615 गांव में 4जी सेवा नहीं शुरू कर पाई है. पीएम मोदी देश में डिजिटल क्रांति की बात करते हैं लेकिन हकीकत यही है कि अभी भी झारखंड के कई गांव 4जी सर्विस से नहीं जुड़े हैं तो ऐसे में सरकार की बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ यहां की जनता को नहीं मिलता है, आज भी वह सरकारी उदासीनता का दंश झेल रही है.

बात झारखंड की 4G सेवा नहीं पहुंचने वाले गांव और जिलों की करें तो बोकारो के 27 जिले ऐसे हैं जहां अभी भी 4G सेवा नहीं पहुंची है. चतरा के 161, देवघर के 59, दुमका के 116, गढ़वा के 27, गिरिडीह के पांच, गोड्डा के 32, गुमला के 90, हजारीबाग के 29, खूंटी के 87, कोडरमा के 29, लातेहार के 80, लोहरदगा के 27, पाकुड़ के छह, पलामू के 135, पश्चिमी सिंहभूम के 180, पूर्वी सिंहभूम के 276, रामगढ़ के 19, रांची के पांच, साहिबगंज के 95, सरायकेला खरसावां के 33 और सिमडेगा के 108 गांव ऐसे हैं जहां अभी तक 4जी सेवा नहीं पहुंची है.

किस जिले के कितने गांव में नहीं है 4जी सेवा

जिला गांव
बोकारो 27
चतरा 161
देवघर 59
दुमका 116
गढ़वा 27
गिरिडीह 5
गोड्डा 32
गुमला 90
हजारीबाग 29
खूंटी 87
कोडरमा 29
लातेहार 80
लोहरदगा 27
पाकुड़ 6
पलामू 135
पश्चिमी सिंहभूम 180
पूर्वी सिंहभूम 276
रामगढ़ 19
रांची 5
साहिबगंज 95
सरायकेला 33
सिमडेगा 108

देश में 5G के सफल सवारी की तैयारी शुरू हो गई है और इसके लिए सोमवार को स्पेक्ट्रम ऑक्शन का अधिकार शुरू कर दिया गया है, लेकिन बात झारखंड की करें तो आज भी 4G सेवा झारखंड के गांव तक नहीं पहुंची है. बाहरहाल हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम के समय में नरेंद्र मोदी के सामने इस बात को कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार अगर मिलकर चलती रहे तो 7 सालों में झारखंड देश में अग्रणी हो जाएगा. लेकिन 4G की जिस सेवा के सहारे झारखंड को आगे जाना है वह अभी तक पहुंची ही नहीं वह राज्य देश के मानचित्र पर विकास की मजबूत पकड़ कैसे रख पाएगा यह कहना मुश्किल है. सोचना सियासतदानों को है और सेवा देने वाली कंपनियों को भी कि कब तक झारखंड के इन गांव तक 4G सेवा पहुंच पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details