रांची: डिजिटल इंडिया की बात हो रही है और डिजिटल क्रांति की भी बात कही जा रही है. देश 5जी लॉन्च करने जा रहा है, लेकिन झारखंड एक ऐसा राज्य है यहां के 1615 गांव तक अभी भी 4जी सर्विस नहीं पहुंची है. सरकारी कंपनी बीएसएनएल की बात तो छोड़ दीजिए निजी कंपनियां भी अभी तक झारखंड के 1615 गांव में 4जी सेवा नहीं शुरू कर पाई है. पीएम मोदी देश में डिजिटल क्रांति की बात करते हैं लेकिन हकीकत यही है कि अभी भी झारखंड के कई गांव 4जी सर्विस से नहीं जुड़े हैं तो ऐसे में सरकार की बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ यहां की जनता को नहीं मिलता है, आज भी वह सरकारी उदासीनता का दंश झेल रही है.
बात झारखंड की 4G सेवा नहीं पहुंचने वाले गांव और जिलों की करें तो बोकारो के 27 जिले ऐसे हैं जहां अभी भी 4G सेवा नहीं पहुंची है. चतरा के 161, देवघर के 59, दुमका के 116, गढ़वा के 27, गिरिडीह के पांच, गोड्डा के 32, गुमला के 90, हजारीबाग के 29, खूंटी के 87, कोडरमा के 29, लातेहार के 80, लोहरदगा के 27, पाकुड़ के छह, पलामू के 135, पश्चिमी सिंहभूम के 180, पूर्वी सिंहभूम के 276, रामगढ़ के 19, रांची के पांच, साहिबगंज के 95, सरायकेला खरसावां के 33 और सिमडेगा के 108 गांव ऐसे हैं जहां अभी तक 4जी सेवा नहीं पहुंची है.