झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निवेदिता के हत्यारे ने ली खुद की जान, फेसबुक लाइव पर की आत्महत्या - रांची में लड़की के आशिक ने की आत्महत्या

रांची में छात्रा निवेदिता के हत्यारे ने आत्महत्या कर ली है. शुक्रवार शाम को अंकित ने रांची में निवेदिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

निवेदिता के हत्यारे ने खुद को मारी गोली
निवेदिता के हत्यारे ने खुद को मारी गोली

By

Published : May 13, 2023, 6:40 PM IST

Updated : May 13, 2023, 7:18 PM IST

रांची: शुक्रवार को रांची के अरगोड़ा में जिस निवेदिता नाम की छात्रा की गोली मार कर हत्या की गई थी, उसके हत्यारे अंकित ने आत्महत्या कर ली है. अंकित ने सरेशाम निवेदिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रांची पुलिस के अनुसार, अंकित ने सदर थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी के पास स्थित एक खाली मैदान में बने घर में आत्महत्या कर ली. अंकित ने निवेदिता के द्वारा रिश्ता तोड़ दिए जाने से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद अंकित पुलिस की दबिश से बचने के लिए भागता फिर रहा था.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: निवेदिता के शव का कराया गया पोस्टमार्टम, परिजनों ने अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की पुलिस से की मांग

एफएसएल की टीम मौके पर:अंकित के आत्महत्या की सूचना पर अरगोड़ा पुलिस और सदर थाने की टीम भागे भागे मौके पर पहुंची. मौके पर अंकित का शव पड़ा हुआ था, उसके पास में ही उसका बैग भी रखा हुआ था.

निवेदिता को मारने वाले समय में ही खुद को भी मारा: निवेदिता की हत्या करने के बाद अंकित पुलिस के भय से भागा भागा फिर रहा था, लेकिन असल मे वह खुद भी अपनी जान देने की कोशिश में था, वह उसी समय मरना चाहता था, जिस समय निवेदिता की गोली लगने से मौत हुई थी. आखिरकार अंकित ने अपनी मौत को भी ठीक शाम ढलने के बाद ही गले लगाया. शुक्रवार को शाम ढलने के बाद ही अंकित ने निवेदिता की गोली मारकर हत्या की थी, ठीक दूसरे दिन शनिवार को शाम ढलने के बाद उसने आत्महत्या कर ली. परिजन बता रहे हैं कि उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी जान दी है.

दोनों नवादा के रहने वाले: मिली जानकारी के अनुसार अंकित निवेदिता को जान से ज्यादा मानता था ,लेकिन जब निवेदिता ने उसे इग्नोर करना शुरू किया तो वह अपने आपे से बाहर हो गया और निवेदिता की जान ही ले ली.

फेसबुक लाइव कर की आत्महत्या:अंकित के परिजनों के अनुसारकोकर के अयोध्यापुरी गेट के सामने फेसबुक लाइव करते हुए उसने खुद को गोली मार ली. घरवालों ने फेसबुक पर देख कर रांची पुलिस को इसकी जानकारी दी. हालांकि जब तक रांची पुलिस लोकेशन ट्रेस करती तब तक युवक की जान जा जुकी थी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है.

Last Updated : May 13, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details