झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

24 अगस्त को राजा साहब को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है, निशिकांत दुबे के ट्वीट ने मचाई हलचल - Jharkhand news

निशिकांत दुबे ने एक बार फिर से ट्वीट कर हलचल मचा दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि 24 अगस्त को राजा साहब को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 10:45 AM IST

रांची:ईडी को लेकर एक बार फिर से निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि 24 अगस्त को राजा साहब को को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है. माना जा रहा है कि ये ट्वीट उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के लिए किया है.

ये भी पढ़ें:ED को सीएम की खरी-खरी, समन वापस नहीं लेने पर लेंगे कानून का सहारा, पत्र भेजकर उठाए गंभीर सवाल

इससे पहले जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेज कर 14 अगस्त को पेश होने के लिए तलब किया था. हालांकि तब सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने एक लिफाफे में कुछ डॉक्यूमेंट ईडी दफ्तर भेज दिया था. शुरुआत में ये कहा गया है कि लिफाफे में उन्होंने ईडी से समय की मांग की है. लेकिन बाद ये साफ हुआ कि उस लिफाफे में सीएम ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी.

कहा जा रहा कि सीएम ने उसमें कहा गया था कि अगर ईडी अपना समन वापस नहीं लेती है तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. ईडी ने हेमंत सोरेन पर 25/23 केस ईसीआईआर में समन किया था. हालांकि हेमंत सोरेन 14 अगस्त को ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्यमंत्री का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम थे.

सीएम और उनके परिवार के नाम पर आदिवासी जमीन की जांच:ईडी की ओर से रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में सीएम और उनके परिवार के नाम पर ली गई जमीन की जांच की जा रही है. इस मामले में ईडी ने कई आदिवासी जमीन को चिन्हित किया है जिसपर सीएम हेमंत और उनके परिजनों का कब्जा है. ईडी ने इसी मामले में ईसीआईआर 25/23 दर्ज किया है.

Last Updated : Aug 19, 2023, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details