रांची:विश्व प्रसिद्ध देवघर श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा की अनुमति देने मांग राज्य सरकार से की है. इसको लेकर सांसद ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की है. उन्होंने राज्य सरकार से यह मांग की है कि केंद्र के गाइडलाइंस के अनुसार बाबा मंदिर के पट को पूजा के लिए खोला जाए.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा वैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा की अनुमति देने और विश्वव्यापी श्रावणी मेला का आयोजन करने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. उन्होंने इसके लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. सांसद की ओर से दायर जनहित याचिका के माध्यम से अदालत को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए कुछ शर्तों के आधार पर पूजा के आयोजन की अनुमती दी है. इसी तरह केंद्र सरकार ने भी कुछ शर्तों के आधार पर मंदिर में पूजा प्रारंभ करने की भी अनुमति दी है. उसी आधार पर झारखंड सरकार भी बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने की अनुमति दे. उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पंडा धर्म रक्षणि बोर्ड, देवघर मंदिर न्यास बोर्ड को प्रतिवादी बनाया है.