रांचीःकांग्रेस द्वारा लाल किला हिंसा मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोप पर सियासत गर्मा गई है. लोकसभा में आज गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ.निशिकांत दुबे ने इस मामले में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि कांग्रेस आरोप साबित कर दें तो वे सांसद पद से तुरंत इस्तीफा दें देंगे.
लोकसभा में आज झारखंडः कांग्रेस के आरोपों पर सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस - BJP MP Nishikant Dubey
लोकसभा में आज भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई मुद्दों पर जमकर हमला बोला. लाल किला हिंसा मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोपों पर कड़ा विरोध जाहिर जताया.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है. इस दौरान निशिकांत दुबे और अधीर रंजन चौधरी के बीच कुछ देर के लिए नोकझोंक भी हुई. उन्होंने कहा कि आरएसएस का स्वंयसेवक होने पर उन्हें गर्व है. बहस के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इसमें 1941 की वीर सावरकर की हिंदु महासभा की मीटिंग सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस मीटिंग को तत्कालीन बिहार सरकार ने अनुमति नहीं दी थी. सांसद निशिकांत ने सावरकर को अंग्रेज समर्थक बताए जाने पर आपत्ति जताई.