झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा में आज झारखंडः कांग्रेस के आरोपों पर सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस - BJP MP Nishikant Dubey

लोकसभा में आज भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई मुद्दों पर जमकर हमला बोला. लाल किला हिंसा मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोपों पर कड़ा विरोध जाहिर जताया.

निशिकांत
निशिकांत

By

Published : Feb 9, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:07 PM IST

रांचीःकांग्रेस द्वारा लाल किला हिंसा मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोप पर सियासत गर्मा गई है. लोकसभा में आज गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ.निशिकांत दुबे ने इस मामले में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि कांग्रेस आरोप साबित कर दें तो वे सांसद पद से तुरंत इस्तीफा दें देंगे.

देखें पूरी खबर.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है. इस दौरान निशिकांत दुबे और अधीर रंजन चौधरी के बीच कुछ देर के लिए नोकझोंक भी हुई. उन्होंने कहा कि आरएसएस का स्वंयसेवक होने पर उन्हें गर्व है. बहस के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इसमें 1941 की वीर सावरकर की हिंदु महासभा की मीटिंग सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस मीटिंग को तत्कालीन बिहार सरकार ने अनुमति नहीं दी थी. सांसद निशिकांत ने सावरकर को अंग्रेज समर्थक बताए जाने पर आपत्ति जताई.

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details