झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंडः मानव तस्करी रोकने सभी जिलों में खुलेंगे एएचटीयू थाना, निर्भया फंड का होगा इस्तेमाल

मानव तस्करी रोकने के लिए निर्भया कोष की सहायता से राज्य के सभी जिलों में मानव तस्करी निरोधी शाखा खोली जाएंगी. भारत सरकार की पहल पर मानव तस्करी रोकने के लिए निर्भया फंड से सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने खोले जाएंगे. गृह विभाग के आदेश पर राज्य पुलिस के सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है.

Nirbhaya Fund will be used to stop human trafficking in jharkhand
Nirbhaya Fund will be used to stop human trafficking in jharkhand

By

Published : Aug 11, 2020, 10:09 PM IST

रांची:भारत सरकार की पहल पर मानव तस्करी रोकने के लिए निर्भया फंड से सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने खोले जाएंगे. गृह विभाग के आदेश पर राज्य पुलिस के सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है.

मांगा प्रस्ताव

सीआईडी एडीजी ने एएचटीयू थानों के लिए आधारभूत संरचना पर होने वाले खर्च को लेकर प्रस्ताव मांगा है, ताकि एएचटीयू थानों को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. एएचटीयू थाने खोले जाने के बाद इस संबंध में राज्य सरकार भारत सरकार से पत्राचार करेगी.

आठ जिलों में पूर्व से चल रहे थाने

वर्तमान में भारत सरकार की ओर से दिए गए फंड से गुमला, सिमडेगा, खूंटी, दुमका, रांची, चाईबासा, लोहरदगा और पलामू में एएचटीयू थाने खोले गए थे. साल 2018- 19 में भारत सरकार ने लातेहार, साहिबगंज, गोड्डा और गिरिडीह में एएचटीयू थाने के लिए पैसे जारी किए थे, लेकिन इन जिलों में थाने खोलने की विभाग से सहमति नहीं मिल पाई थी. ऐसे में पुराने जारी फंड से ही यहां थाने खोले जाएंगे.

12 नए जिलों में खर्च होंगे तीन करोड़

राज्य के 12 नए जिलों के लिए भारत सरकार ने निर्भया फंड से 3 करोड़ आठ लाख की राशि जारी की है. धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला- खरसांवा, गढ़वा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, बोकारो, पाकुड़, देवघर और जामताड़ा में इन पैसों से एएचटीयू थाना खोलना है. इन थानों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया सरकार के स्तर पर शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-छठी जेपीएससी के परिणाम को लेकर सरकार ने हाई कोर्ट को सौंपा जवाब, 25 अगस्त को होगी अहम सुनवाई

जिलों में किस थाने में होगा एएचटीयू थाना

लातेहार, साहिबगंज, गोड्डा, गिरिडीह में टाउन थाना में एएचटीयू थाना होगा. इन जिलों में 15.38 लाख रुपए थानावार आधारभूत संरचना पर खर्च होगा. धनबाद टाउन थाना, पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला थाना, सरायकेला- खरसांवा जिले के सरायकेला थाना, गढ़वा में महिला थाना, हजारीबाग में सदर थाना, कोडरमा में तिलैया थाना, चतरा में सदर थाना, रामगढ़ में महिला थाना, बोकारो में बेरमो थाना, पाकुड़ में लिट्टीपाड़ा थाना, देवघर में जसीडीह थाना और जामताड़ा के नारायणपुर थाना में एएचटीयू थाना प्रस्तावित है. इन प्रत्येक जिले में थानावार आधारभूत संरचना पर 15 लाख खर्च होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details