झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निक्की और सलीमा को सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित, 50-50 लाख रुपये का दिया चेक - Ranchi News

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से झारखंड के दो धुरंधर खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे खेली. दोनों खिलाड़ी बुधवार को रांची बिरसा मुडा एयरपोर्ट पहुंची. इस दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने 50-50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया.

nikki-and-salima-honored-by-jharkhand-cm
निक्की और सलीमा को झारखंड सीएम ने किया सम्मानित

By

Published : Aug 11, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 5:40 PM IST

रांचीः टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही जीत पक्की नहीं कर सकी. लेकिन पिछले बार की चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन की टीम को जिस तरह से टक्कर दी, वह काबिले तारीफ है. इस महिला हॉकी टीम के दो धुरंधर खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे बुधवार को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची, तो इन दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. इसके साथ ही प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने इन खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप 50-50 लाख रुपये का चेक दिया.

यह भी पढ़ेंःटोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेकर रांची लौटी सलीमा और निक्की, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी. आने वाले समय में विभिन्न खेलों के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

उपहार स्वरूप दिया गया स्कूटी और लैपटॉप

मुख्यमंत्री ने नई योजना की घोषणा करते हुए कहा कि खेल के दौरान किसी खिलाड़ी को छोटी-बड़ी चोट लगती है, तो चोटिल खिलाड़ियों का इजाल राज्य सरकार कराएगी. सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को 50-50 रुपये का चेक सौंपा. इसके साथ ही एक-एक स्कूटी, एक-एक लैपटॉप और एक-एक मोबाइल फोन उपहार के तौर भेंट किया. इस मौके पर झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन, दोनों खिलाड़ियों के परिजन, खेल विभाग के आलाधिकारी और हॉकी झारखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे.

देखें पूरी रिपोर्ट


राज्य सरकार बनवाएगी पक्का मकान

भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल सिमडेगा की सलीमा टेटे और खूंटी की निक्की प्रधान बुधवार को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पंहुची. इन दोनों खिलाड़ियों को खेल मंत्री हफीजुल हसन रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. टोक्यो ओलंपिक में झारखंड की बेटियों के प्रदर्शन से मुख्यमंत्री काफी खुश हैं. भारतीय महिला टीम के बेहतर प्रदर्शन से प्रसन्न होकर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की सोच के अनुरूप इनकी कच्चे मकानों को पक्के मकानों में तब्दील किया जाएगा.


खिलाड़ियों को मिला उचित सम्मान

भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर ही इतिहास रच दिया है. इन खिलाड़ियों ने अपने जज्बे से साबित कर दिया कि वह दुनिया के बेहतर से बेहतर टीम को टक्कर देने का जज्बा रखती है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रशंसा कर चुके हैं. इसके साथ ही झारखंड सरकार इन दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया. एयरपोर्ट से लेकर झारखंड मंत्रालय तक इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.


सम्मान से खुश दिखी दोनों खिलाड़ी

मौके पर निक्की प्रधान और सलीमा टेटे इस सम्मान से काफी खुश दिखे. दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि पूरी टीम बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एकजुट होकर खेल रही थी. इसके बावजूद कुछ गलतियों के कारण भारतीय महिला हॉकी टीम मेडल से चूक गई.

Last Updated : Aug 11, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details