रांचीः टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही जीत पक्की नहीं कर सकी. लेकिन पिछले बार की चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन की टीम को जिस तरह से टक्कर दी, वह काबिले तारीफ है. इस महिला हॉकी टीम के दो धुरंधर खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे बुधवार को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची, तो इन दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. इसके साथ ही प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने इन खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप 50-50 लाख रुपये का चेक दिया.
यह भी पढ़ेंःटोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेकर रांची लौटी सलीमा और निक्की, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी. आने वाले समय में विभिन्न खेलों के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
उपहार स्वरूप दिया गया स्कूटी और लैपटॉप
मुख्यमंत्री ने नई योजना की घोषणा करते हुए कहा कि खेल के दौरान किसी खिलाड़ी को छोटी-बड़ी चोट लगती है, तो चोटिल खिलाड़ियों का इजाल राज्य सरकार कराएगी. सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को 50-50 रुपये का चेक सौंपा. इसके साथ ही एक-एक स्कूटी, एक-एक लैपटॉप और एक-एक मोबाइल फोन उपहार के तौर भेंट किया. इस मौके पर झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन, दोनों खिलाड़ियों के परिजन, खेल विभाग के आलाधिकारी और हॉकी झारखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे.